Monday, November 3, 2025
26 C
Surat

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री… क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव


Last Updated:

Grah gochar November 2025 : नवंबर के महीने में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन बदलावों का असर राजनीति, व्यापार, मौसम और सीमाओं की स्थिति पर स्पष्ट रूप से देखने को मिल सकता है. सवाल यह है कि क्या इन ग्रह गोचरों से राजनीति में हलचल बढ़ेगी या सीमाओं पर तनाव गहराएगा?

ayodhya

ज्योतिष गणना के अनुसार एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद जब ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं. तो उसका प्रभाव मानव जीवन के साथ सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर रहता है. नवंबर का महीना शुरू हो गया है. नवंबर के महीने में कई बड़े ग्रहो का गोचर होने जा रहा है. जिसका प्रभाव देश दुनिया पर भी देखने को मिलेगा.

ayodhya

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ग्रहों की दृष्टि से नवंबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इस महीने शनि, शुक्र ,बुध ,सूर्य और गुरु अपनी चाल और स्थिति में बदलाव करने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव कुछ राशियों के लिए अच्छा होने जा रहा है. उनको सावधान रहने की आवश्यकता है.

ayodhya

नवंबर का महीना ग्रहों के बदलाव से भरा रहेगा. इस दौरान कई प्रमुख ग्रह अपनी स्थिति बदलेंगे, जिससे व्यक्ति के विचारों, समाज और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर असर देखने को मिलेगा. 2 नवंबर को शुक्र ग्रह तुला राशि में प्रवेश करेंगे और 26 नवंबर को वृश्चिक राशि में चले जाएंगे. 10 नवंबर को बुध ग्रह वक्री होंगे, इसके बाद 23 नवंबर को तुला राशि में प्रवेश कर 29 नवंबर को मार्गी हो जाएंगे। 11 नवंबर को गुरु ग्रह कर्क राशि में वक्री होंगे, जबकि 28 नवंबर को शनि देव मार्गी हो जाएंगे. वहीं 16 नवंबर को सूर्य देव वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.

ayodhya

इन सभी ग्रहों के परिवर्तन से लोगों के विचारों में अस्थिरता, समाज में हलचल और कुछ लोगों के जीवन में मानसिक तथा आर्थिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि, ग्रहों की स्थिति यह संकेत भी दे रही है कि इस अवधि में प्राकृतिक आपदाओं और वायुयान दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही सीमाओं पर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सतर्कता की आवश्यकता रहेगी.

ayodhya

नवंबर महीने में ग्रह गोचर के संभावित अशुभ प्रभावों से बचने के लिए श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा-पाठ करना अत्यंत लाभकारी रहेगा. इस दौरान हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करने से मानसिक शांति और भय से मुक्ति मिलेगी. महामृत्युंजय मंत्र का जाप स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से रक्षा करेगा, वहीं दुर्गा सप्तशती के पाठ से नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश होगा और आत्मबल बढ़ेगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में…


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-effect-of-transit-of-saturn-venus-mercury-sun-and-jupiter-on-politics-and-country-local18-photogallery-9806140.html

Hot this week

Topics

Bhusawar Famous Pickle Bharatpur – Bharat.one हिंदी

Last Updated:November 03, 2025, 08:21 ISTBhusawar Famous Pickle...

Som Pradosh Vrat Katha In Hindi | सोम प्रदोष व्रत कथा

Last Updated:November 03, 2025, 06:31 ISTSom Pradosh Vrat...

गजब है तेरी माया… सुखबिंदर सिंह का ऐसा शिव भजन, जिसे सुन झूमने लगेंगे आप

https://www.youtube.com/watch?v=ymxaEvSRbho हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img