Monday, November 3, 2025
29 C
Surat

aaj ka Vrishchik rashifal 03 November 2025 Scorpio horoscope in hindi


दरभंगा: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 3 नवंबर 2025, सोमवार का दिन मिश्रित फल लेकर आ रहा है. एक ओर जहां ग्रहों की स्थिति कार्यों में सफलता और धन लाभ का संकेत दे रही है. वहीं दूसरी ओर गुप्त शत्रुओं, पारिवारिक तनाव और मानसिक कष्ट की आशंका भी बन रही है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा से जानिए कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा और किन उपायों से आप चुनौतियों को कम कर सकते हैं.

ग्रहों का शुभ संयोग
डॉ. झा के अनुसार आज चंद्रमा का पंचम भाव में होना एक अत्यंत शुभ संकेत है. पंचमस्थ चंद्रमा सभी प्रकार के कार्यों में सिद्धि दिलाता है, विशेषकर शिक्षा, संतान, प्रेम संबंध और रचनात्मक कार्यों में सफलता का योग बना रहा है. इसके साथ ही धन वृद्धि का भी योग है, जिससे आर्थिक लाभ की प्रबल संभावना है.

ग्रहों का अशुभ प्रभाव
दिन का दूसरा पक्ष चुनौतीपूर्ण है. ग्रहों की स्थिति के कारण कुछ नकारात्मक योग भी बन रहे हैं.
गुप्त शत्रु और षड्यंत्र: शनि और राहु की स्थिति के कारण गुप्त शत्रु सक्रिय हो सकते हैं और कार्यक्षेत्र में अप्रत्याशित बाधाएं या षड्यंत्र का सामना करना पड़ सकता है.

मानसिक कष्ट: केतु के कर्मस्थ होने से मन में किसी बात को लेकर शोक या उद्वेग की स्थिति बन सकती है.
पारिवारिक और दांपत्य तनाव: लग्न में मंगल और बुध की युति दांपत्य जीवन में प्रतिकूलता ला सकती है. जीवनसाथी के साथ संवाद में गलतफहमी या आक्रामकता के कारण तनाव बढ़ सकता है.

आज का पंचांग (3 नवंबर 2025)
तिथि: कार्तिक शुक्ल पक्ष
नक्षत्र: पूर्वभाद्रपदा (शाम 04:45 बजे तक), उसके बाद उत्तरभाद्रपदा
शुभ मुहूर्त: सर्वार्थ सिद्धि योग (शाम 04:45 बजे से अगले दिन सुबह 06:30 बजे तक)
अशुभ मुहूर्त: राहुकाल (सुबह 07:30 से 09:00 बजे तक) और दुर्मुहूर्त (दोपहर 02:15 से 03:00 बजे तक)

आज के विशेष उपाय
डॉ.कुणाल कुमार झा ने अशुभ प्रभावों को कम करने और शुभ फलों में वृद्धि के लिए कुछ विशेष उपाय सुझाए हैं.

देवी दुर्गा की आराधना: सोमवार होने के कारण दुर्गा जी की पूजा विशेष फलदायी होगी। दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ और एकादश अध्याय का पाठ अवश्य करें. यह शत्रुओं पर विजय और बाधाओं से मुक्ति दिलाएगा.

सफेद वस्तुओं का दान: एक सफेद वस्त्र में शंख, दही, चांदी और कपूर रखकर किसी ब्राह्मण को दान करें. यह शनि, राहु, केतु के नकारात्मक प्रभावों को शांत करता है.

चंद्रमा को बल दें: चूंकि चंद्रमा आज शुभ फल दे रहा है, उसकी आराधना से लाभ बढ़ेगा. शिवलिंग पर जल अर्पित करें या चावल, दूध जैसी सफेद वस्तुओं का दान करें.

पारिवारिक शांति के लिए: दांपत्य जीवन में तनाव से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें और वाद-विवाद से बचें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-03-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-local18-ws-el-9805837.html

Hot this week

Topics

Dana Methi Thepla Recipe for Breakfast

Last Updated:November 03, 2025, 10:23 ISTDana Methi Thepla...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img