Monday, November 3, 2025
28 C
Surat

Aaj Ka Mithun Rashifal : पति-पत्नी के रिश्तों में बढ़ेगी नजदीकियां, व्यापार और नौकरी में मिलेगी तरक्की, मिथुन राशि वालों के लिए प्यार और सफलता का सुनहरा दिन – Uttarakhand News


Aaj Ka Mithun Rashifal 03 November 2025 : आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए खुशियों और सौभाग्य का संदेश लेकर आया है. 3 नवंबर, सोमवार को पड़ रहा सोम प्रदोष प्रेम, दांपत्य और करियर में सकारात्मक बदलाव लाएगा. ग्रहों की अनुकूल स्थिति से रिश्तों में मधुरता, व्यापार में लाभ और मन में शांति मिलेगी. भोलेनाथ की कृपा से आज सभी कार्य सफल हो सकते हैं.

प्रेम और दांपत्य जीवन : रिश्तों में लौटेगी मिठास, बढ़ेगी नजदीकी

आज मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रेम और पारिवारिक जीवन में खुशियां लौटने वाली हैं. जो लोग अपने साथी या जीवनसाथी से नाराज थे, उनके रिश्तों में सुधार आएगा. आचार्य योगेश कुकरेती के अनुसार, सोम प्रदोष का दिन शिव-पार्वती जैसे मधुर संबंधों की प्रतीकता लिए हुए है. आज कपल्स के बीच पुरानी गलतफहमियां खत्म होंगी और एक-दूसरे के प्रति भरोसा बढ़ेगा. प्रेम प्रस्ताव रखने का यह शुभ समय है. आज के दिन किया गया प्रस्ताव सफल होने के योग रखता है. विवाह के लिए भी ग्रहों की स्थिति अनुकूल है. अगर विवाह को लेकर कोई अड़चन चल रही है तो आज भगवान शिव का पूजन और दीपदान करने से सभी बाधाएं दूर होंगी.

व्यापार और करियर : नए अवसरों की शुरुआत, लाभ के संकेत

व्यापारियों और नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन शुभ फलदायी रहेगा. ग्रहों की अनुकूल स्थिति नए अवसर प्रदान करेगी. जो लोग व्यापार में ठहराव महसूस कर रहे थे, उन्हें आज कुछ बड़ा ऑर्डर या साझेदारी का ऑफर मिल सकता है. नौकरीपेशा लोगों को भी पदोन्नति या वेतनवृद्धि की संभावना है. हालांकि निवेश को लेकर जल्दबाजी न करें. किसी बड़े फैसले से पहले अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना लाभकारी रहेगा. अगर आप बिजनेस में नया वेंचर शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आज उसकी रूपरेखा बनाने का उत्तम समय है.

आर्थिक स्थिति : धीरे-धीरे सुधरेगा धनप्रवाह

मिथुन राशि वालों के लिए आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं. आज धन लाभ के योग बन रहे हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो व्यापार या कमीशन आधारित कार्य में हैं. रुके हुए पैसे मिलने की संभावना है. लेकिन अनावश्यक खर्चों से बचें और भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने का प्रयास करें.

पूजा-पाठ और उपाय : भोलेनाथ के मंदिर में दीपदान से मिलेगा विशेष आशीर्वाद

ज्योतिषाचार्य कुकरेती के अनुसार, आज सोम प्रदोष व्रत का दिन है, जो भगवान शिव को प्रसन्न करने का श्रेष्ठ अवसर है. आज के दिन स्नान के बाद भगवान शिव को जल, दूध और बेलपत्र अर्पित करें. शाम के समय दीपदान करें- यह आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, प्रेम में स्थिरता और कार्यों में सफलता लाएगा. जो प्रेमी अपने रिश्ते में सुधार चाहते हैं, वे आज भगवान शिव और पार्वती की संयुक्त आराधना करें. इससे मनोवांछित प्रेम प्राप्त होगा और पुराने विवाद खत्म होंगे.

स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति : तनाव घटेगा, मिलेगी नई ऊर्जा

आज मानसिक रूप से राहत महसूस होगी. पुराने तनाव और चिंताओं से मुक्ति के संकेत हैं. ध्यान और योग करने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा. सर्दी-जुकाम जैसी छोटी समस्याओं से सावधान रहें, लेकिन कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं दिख रही.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-03-november-today-gemini-horoscope-love-career-health-som-pradosh-shiv-puja-benefits-local18-9807519.html

Hot this week

हैदराबाद मिंट म्यूज़ियम में भारत के ऐतिहासिक सिक्कों का संग्रह

Last Updated:November 03, 2025, 16:06 ISTहैदराबाद का सैफाबाद...

Topics

mithilanchal breakfast 5 famous-dishes of madhubani loved across mithila

Last Updated:November 03, 2025, 15:24 ISTMithilanchal Famous Breakfast:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img