Last Updated:
Ramoji Film City: हैदराबाद की रामोजी फिल्म सिटी में बना बाहुबली का महिष्मति साम्राज्य आज भी पर्यटकों का पसंदीदा आकर्षण है. 60 करोड़ रुपये में तैयार यह भव्य सेट अब भी वैसा ही सुरक्षित है और रोजाना हजारों सैलानी इसे देखने पहुंचते हैं.
हैदराबाद: हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी सिर्फ एक फिल्म स्टूडियो नहीं, बल्कि भारत के मनोरंजन जगत का गौरव है. लगभग 2000 एकड़ में फैला यह परिसर दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है, जहां हर साल लाखों सैलानी आते हैं. फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ का प्रसिद्ध सेट यहां आज भी उसी रूप में मौजूद है. इस सेट को करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था और फिल्म की रिलीज़ के वर्षों बाद भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है.
जैसे ही रामोजी फिल्म सिटी की बस “बाहुबली सेट” के करीब पहुंचती है, सामने उभरता है महिष्मति साम्राज्य का विशाल द्वार. यह गेट इतना भव्य है कि इसे देखकर फिल्म के दृश्य याद आ जाते हैं. अंदर प्रवेश करने पर सिंहासन, नक्काशीदार खंभे, विशाल सीढ़ियां, और फिल्म के किरदारों की मूर्तियां इस जगह को जादुई बना देती हैं. दीवारों पर उकेरे गए देवसेना, बाहुबली, कटप्पा और भल्लालदेव के दृश्य जैसे फिल्म को जीवंत कर देते हैं.
सेल्फी और रील्स का हॉटस्पॉट
सेट के अंत में स्थित भल्लालदेव की विशाल प्रतिमा और देवसेना की जंजीरों वाली मूर्ति सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण हैं. यहां हर दिन हजारों लोग आते हैं और सोशल मीडिया के लिए तस्वीरें व रील्स शूट करते हैं. कई पर्यटक इस सेट को “इंडिया का गेम ऑफ थ्रोन्स पैलेस” भी कहते हैं.
फिल्म वाला शिव मंदिर भी मौजूद
सेट में बना शिव मंदिर वही है, जहां देवसेना ने सेनापति की उंगली काटी थी. यह स्थान धार्मिक आस्था और सिनेमाई इतिहास दोनों का संगम बन चुका है, जहां लोग आध्यात्मिकता और फिल्मी माहौल दोनों का आनंद लेते हैं.
टिकट और अन्य जानकारी (केवल संदर्भ के लिए)
वयस्क टिकट: ₹1900
बच्चों का टिकट: ₹1520
छात्रों और ग्रुप टूर पर छूट उपलब्ध
कैमरा ले जाने के लिए अतिरिक्त शुल्क
अंदर खाने का सामान ले जाना वर्जित है
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-bahubali-set-ramoji-film-city-mahishmati-tour-hyderabad-local18-9810636.html







