Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 04 November: डॉक्टर कुणाल कुमार झा. डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 4 नवंबर 2025, मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन के 12:00 बजे तक अनुकूलता की स्थिति बनी रहेगी. उसके बाद खसष्ट चंद्रमा होने के कारण एवं व्यस्त सूर्य होने के कारण खासकर के भय कारक योग बन रहा है. अनेक प्रकार से कष्ट कारक योग बन रहा है.
दरभंगा: आज 4 नवम्बर 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए दिन कैसा रहेगा और ज्योतिषीय गणना क्या कहती है. क्या आज का दिन शुभकारक रहेगा या अशुभकारक. क्या कोई ग्रह दोष है या कुंडली में कोई खोट है, इसके उपाय क्या हैं? इस पर विस्तृत जानकारी देंगे कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा. डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं कि 4 नवंबर 2025, मंगलवार को वृश्चिक राशि वालों आज संभलना पड़ेगा. कई ग्रह अशुभकारक हैं. जानिए आज का समय कैसा रहेगा?
दिन के 12:00 बजे तक अनुकूलता की स्थिति बनी रहेगी. उसके बाद खसष्ट चंद्रमा होने के कारण एवं व्यस्त सूर्य होने के कारण खासकर के भय कारक योग बन रहा है. अनेक प्रकार से कष्ट कारक योग बन रहा है. शत्रु भय कारक , अंतरघात करने वाले शत्रुओं की अधिकता शोकाकुल रहना, बंधन कारक योग और अनावश्यक त्रिविद ताप कारक योग बन रहा है. अर्थात दैहिक, दैविक और भौतिक तापों से ग्रसित आज का दिन रहेगा. वही लाभस्त शुक्र होने के कारण यानी के लाभ भाव में शुक्र होने के कारण धन प्राप्ति कारक योग बन रहा है. बृहस्पति उच्चस्थ होकर भाग्यश्त होने के कारण धन आगमन एवं सभी प्रकारों से कार्यों की सिद्धि कारक योग बन रहा है. धर्म कार्यों में वृद्धि कारक योग बन रहा है.

अतः आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को मंगलवार होने के कारण लाल रंग का वस्त्र धारण करना चाहिए. मंगल व्रत करें तथा हनुमत आराधना करें. वही हनुमान जी के प्रति मन के ऊपर गाय के घी में सिंदूर घोलकर के अर्पण करें. वाल्मीकि कृत सुंदरकांड का पाठ करें. दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करें. जिससे कि शुभत्वों की प्राप्ति होगी.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
 .
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-04-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-ashubh-grah-dosh-local18-ws-del-9810784.html

                                    





