Tuesday, November 4, 2025
28 C
Surat

Yogurt is a boon both in winter and summer, just use it this way – Haryana News


Last Updated:

Ambala News: आयुर्वेद के अनुसार दही की तासीर ठंडी होती है और इसे ठंड के मौसम में नहीं खाना चाहिए. वहीं कुछ डाईटीशियन मानते हैं कि दही की तासीर गर्म होती है और इसे ठंड के दिनों में भी खाया जा सकता है. हालांकि, एक सीमित मात्रा में इसे किसी भी समय खाया जा सकता है.

Bharat.one

दही में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसे खाने से शरीर को कई आवश्यक तत्व आसानी से मिल जाते हैं. तो कुछ लोग तो हर दिन दही खाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या ऐसा करना सेहत के लिए सही है, क्योंकि अगर आपका शरीर स्वस्थ है और आप सीमित मात्रा में दही खा रहे हैं, तो इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा, लेकिन अगर रात में दही खाते हैं और इसकी वजह से कफ बन रहा है तो डॉक्टर इसे खाने से मना कर सकते हैं. दही एक डेयरी प्रोडक्ट है और हैल्दी डाइट का हिस्सा है.शरीर का वजन कम करना हो या वजन बढ़ाना हो दोनों ही जगहों पर दही का सेवन करना काफी फायदेमंद रहता है. हालांकि, कुछ लोगों को मानना है कि सर्दियों के मौसम में दही नहीं खाना चाहिए.

Bharat.one

आयुर्वेद के अनुसार दही की तासीर ठंडी होती है और इसे ठंड के मौसम में नहीं खाना चाहिए. वहीं कुछ डाईटीशियन मानते हैं कि दही की तासीर गर्म होती है और इसे ठंड के दिनों में भी खाया जा सकता है. हालांकि, एक सीमित मात्रा में इसे किसी भी समय खाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि रोज-रोज दही खाने से शरीर पर क्या इफैक्ट्स होते हैं.

Bharat.one

दही कई विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर हैल्दी फूड है. बहुत से लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं. दही खाकर शरीर के लिए आवश्यक कई पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है.

Bharat.one

शरीर के सैल्स को बढ़ने के लिए ‘अमिनो एसिड’ की आवश्यकता होती है. जो प्रोटीन से मिलता है. मसल्स, स्किन, बाल, नाखून सब प्रोटीन से ही बने होते हैं और ऐसे में अगर प्रतिदिन प्रोटीन शरीर तक पहुंचाना है, तो दही सबसे अच्छा माध्यम है. यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर’ (यू.एस.डी.ए.) के अनुसार 100 ग्राम दही खाकर 11.75 ग्राम प्रोटीन की पूर्ति की जा सकती है.

Bharat.one

आंतों में बहुत सारे बैक्टीरिया होते हैं, जो खाना पचाने से लेकर पोषण तक में मदद करते हैं. इनकी संख्या बनाए रखने में दही मददगार होती है. इसे खाने से कब्ज, ब्लोटिंग, गैस, पेट में गर्मी जैसी समस्याओं को दूर किया जा सकता है.

Bharat.one

हमारे शरीर की हड्डियों के लिए कैल्शियम बेहद जरूरी है, इसकी कमी से हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. ऐसे में दही खाकर कैल्शियम की पूर्ति की जा सकती है. दही में अच्छी-खासी मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है.

local 18

शरीर में नसों, दिमाग और खून के लिए विटामिन ‘बी-12’ जरूरी होता है. यह विटामिन बहुत कम फूड्स में पाया जाता है, इसकी कमी आजकल लोगों में ज्यादा देखने को मिल रही है, चूंकि दही दूध से बना होता है, इसलिए इससे विटामिन ‘बी-12’ की थोड़ी मात्रा प्राप्त हो जाती है.

local 18

* अगर आपको बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी होती है तो दही खाना चाहिए, इसे खाने से एनर्जी और ताजगी मिलती है और थकावट दूर होती है. हर दिन सीमित मात्रा में दही खाकर शरीर को कई फायदे पहुंच सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत के लिए वरदान है दही, लेकिन क्या इसे ठंड में खाना है सही? यहां जानें फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-is-it-safe-to-eat-yogurt-during-winter-find-out-its-surprising-benefits-here-kya-thand-me-dahi-kha-sakte-hain-local18-9812662.html

Hot this week

नींद ही नहीं हार्टबीट पर भी असर करता है देर रात तक मोबाइल देखना! रिसर्च में दावा

डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img