Kartik Purnima 2025: कल बुधवार के दिन यानी 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है. हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा के दिन को बहुत ही पवित्र, शुभ माना जाता है. इस दिन लोग पवित्र नदियों, गंगा जी में स्नान करते हैं. दीपदान किया जाता है. इसी दिन गुरु नानक जयंती भी मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन पूजा-पाठ, स्नान, दान करना बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. आप अपने घर में शाम में घी या सरसों तेल का दीपक जला सकते हैं. मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी से बनी कुछ चीजें घर में लाना शुभ होता है. चलिए जानते हैं मिट्टी की कौन सी चीजें घर लाना माना गया है शुभ.
कार्तिक पूर्णिमा पर जरूर घर लाएं मिट्टी की ये चीजें
1. घर में लाएं मिट्टी का हाथी- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी का हाथी खरीदना चाहिए. सुख, शांति, बुद्धि का प्रतीक होता है हाथी. ऐसे में जब आप अपने घर में मिट्टी से बने हाथी लाते हैं तो घर में भी सुख-शांति बनी रहती है. धन लाभ होता है. बेहद शुभ और फलदायी हो सकता है.
2. मिट्टी से बना घड़ा- कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन जब आप मिट्टी से बना घड़ा लाते हैं तो इससे भी घर में शुभता आती है. लाभ ही लाभ होता है. इसे अपने घर के ईशान कोण में जल भरकर रखने से रिश्ते मधुर होते हैं. आपसी प्रेम बढ़ता है. नेगेटिविटी दूर होती है. धन आगमन होता है.
3. मिट्टी का दीपक खरीदें- पूजा-पाठ करने के लिए आपके पूजा घर में पहले से रखे दीपक का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन नया दिया भी खरीदना शुभ होता है. आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन मिट्टी का दीपक ही जलाएं. आज के दिन दीपक खरीदने से दुर्भाग्य दूर होता है. सौभाग्य की प्राप्ति होती है. घर में कभी भी अन्न, धन की कमी नहीं होगी. इस नए मिट्टी के दीपक को ही शाम के समय अपने घर के मुख्य द्वार, तुलसी के पौधे, रसोईघर, घर के मंदिर में जलाएं.
4. मिट्टी का घड़ा खरीदें- इसे भी आप कार्तिक पूर्णिमा के दिन जरूर खरीदें. ऐसा करने से घर में पॉजिटिविटी आती है. घर और लाइफ के कष्ट, समस्याएं, परेशानियां दूर हो सकती हैं. परिवार के लोगों की सेहत सही रहती है, आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगता है.
5. खरीदें मिट्टी की मूर्ति- अधिकतर लोगों के घर में मिट्टी की मूर्तियां नहीं होती हैं. आप अपने घर के मंदिर में पीतल, सोना, चांदी की मूर्ति रखने के साथ ही मिट्टी से बनी देवी-देवताओं की मूर्तियां भी लाकर रखें. इससे घर में सुख-शांति, समृद्धि, तरक्की के साथ ही भगवान का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)







