Tuesday, November 4, 2025
25 C
Surat

7 दिन में पाइल्स से मुक्ति! इस पत्ते का सेवन करेगा कमाल, एक्सपर्ट ने बताया सरल और प्रभावी नुस्खा


Last Updated:

Piles Ayurvedic Treatment: प्रतिदिन सुबह खाली पेट नागदोन की केवल 3 से 4 ताजी धुली हुई पत्तियां चबाकर खानी हैं. इन पत्तियों का स्वाद हल्का खट्टा-मीठा होता है, इसलिए इन्हें आसानी से खाया जा सकता है. अगर कोई इन्हें चबा नहीं सकता, तो पत्तियों का रस निकालकर भी सेवन किया जा सकता है.

कोरबा. पाइल्स सिर्फ एक शारीरिक रोग नहीं बल्कि एक गहरा मानसिक तनाव भी है, जो व्यक्ति की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित करता है. मल त्याग के दौरान असहनीय दर्द, जलन और रक्तस्राव इसकी मुख्य पहचान है. अक्सर लोग शर्म या लापरवाही के चलते इस रोग को शुरुआत में नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे समस्या और गंभीर हो जाती है. ऐसे में जब एलोपैथी में सर्जरी अंतिम विकल्प बचती है, तो आयुर्वेद एक सरल और प्राकृतिक समाधान प्रस्तुत करता है, जो बिना किसी साइड इफेक्ट के राहत दिला सकता है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा के जाने-माने आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने पाइल्स से निजात पाने का एक बेहद आसान और प्रभावी नुस्खा बताया है. डॉ शर्मा के अनुसार, नागदोन की हरी पत्तियां इस गंभीर बीमारी के इलाज में किसी चमत्कार से कम नहीं हैं. यह एक ऐसा पौधा है, जिसकी नियमित खुराक से पुराना से पुराना मस्सा भी सूखने लगता है और दर्द से तत्काल राहत मिलती है. डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने Bharat.one को बताया कि यदि नियमित रूप से इसका सेवन किया जाए, तो मात्र 7 दिनों के भीतर असाध्य लगने वाली बवासीर की समस्या में भारी सुधार देखा जा सकता है.

नागदोन पत्तियों के सेवन का तरीका
प्रतिदिन सुबह खाली पेट नागदोन की सिर्फ 3-4 ताजी धुली हुई पत्तियां चबाकर खानी हैं. इन पत्तियों का स्वाद हल्का मीठा और खट्टा होता है, इसलिए इन्हें आसानी से खाया जा सकता है. यदि कोई चबा नहीं सकता, तो इन पत्तियों का रस निकालकर भी सेवन किया जा सकता है. नागदोन की पत्तियों में उच्च मात्रा में फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, आयरन और शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं. फाइबर आंतों की सफाई करता है और कब्ज को दूर करता है, जो बवासीर का मुख्य कारण है. एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मस्सों और गुदा क्षेत्र की सूजन को तेजी से कम करते हैं, जिससे दर्द और जलन में तुरंत आराम मिलता है. आयुर्वेद के अनुसार, यह पौधा शरीर में रक्त के प्रवाह को सुधारता है और मस्सों को सिकुड़ने में मदद करता है.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

7 दिन में पाइल्स से मुक्ति! इस पत्ते का सेवन करेगा कमाल, सरल और प्रभावी नुस्खा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-nagdon-leaves-could-cure-piles-in-7-days-local18-9815400.html

Hot this week

Tarot card horoscope today 5 November 2025 Wednesday | Wednesday zodiac predictions mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 5 नवंबर 2025

मेष (नाइन ऑफ़ कप्स) गणेशजी कहते हैं कि अतीत...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img