Aaj Ka Mithun Rashifal 05 November 2025 : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ संयोग लेकर आया है. बुधवार का यह पावन दिन देव दिवाली के साथ शिववास योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण कर रहा है, जो सौभाग्य, धनलाभ और सफलता का संकेत दे रहा है. देहरादून के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य योगेश कुकरेती के अनुसार आज मिथुन राशि वालों को आर्थिक, पारिवारिक, शैक्षणिक और सामाजिक रूप से शुभ समाचार मिल सकते हैं.
आर्थिक स्थिति में सुधार और लाभ के संकेत
आज मिथुन राशि के जातकों के लिए धनलाभ के प्रबल योग बन रहे हैं. लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. व्यापारियों को मुनाफा और निवेश से फायदा मिल सकता है. जो लोग मकान, जमीन या संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. नई योजनाओं पर काम शुरू करने का यह सही समय है. कार्यस्थल पर आपके परिश्रम और कौशल की सराहना होगी, जिससे पदोन्नति या बोनस मिलने की संभावना है.
प्रेम और वैवाहिक जीवन में मधुरता
आज का दिन प्रेम संबंधों के लिए भी शुभ रहेगा. जो लोग किसी खास व्यक्ति को प्रपोज करने की सोच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. अविवाहित जातकों के विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. विवाहित जीवन में भी आज आपसी समझ और प्रेम बढ़ेगा. पार्टनर के साथ कोई मनमुटाव दूर हो सकता है. पति-पत्नी एक साथ धार्मिक कार्य या पूजा में भाग लें तो संबंध और भी मजबूत होंगे.
शिक्षा और करियर में सफलता के योग
शिक्षा के क्षेत्र में प्रयासरत छात्रों के लिए यह दिन खास रहेगा. मेहनती छात्रों को अच्छे अंक और नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सफलता के संकेत मिल रहे हैं. मीडिया, लेखन, शिक्षा या संवाद के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने कौशल दिखाने का अवसर मिलेगा. आत्मविश्वास और प्रतिष्ठा दोनों में वृद्धि होगी.
देव दिवाली के शुभ योग और उपाय
कुकरेती जी बताते हैं कि आज कार्तिक पूर्णिमा पर देव दिवाली के साथ शिववास योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. भरणी नक्षत्र और शुक्र ग्रह का प्रभाव मिथुन राशि वालों को विशेष लाभ दे सकता है. गंगा, यमुना या किसी पवित्र नदी में स्नान और भगवान शिव-विष्णु की पूजा से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. इस दिन दीपदान और ब्राह्मण सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है.
दान और पूजन से दूर होगी आर्थिक तंगी
जो जातक आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे हैं, उनके लिए दान का विशेष महत्व है. स्नान के पानी में थोड़ा गंगाजल मिलाकर स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. सफेद वस्त्र, चावल, दूध या मिठाई का दान करने से ग्रह दोष कम होंगे. बुजुर्गों और ब्राह्मणों को सम्मानपूर्वक वस्त्र और दक्षिणा देने से धन वृद्धि के योग बनते हैं.
दीपदान और आराधना से मिलेगा मनोवांछित फल
देवालय में जाकर 1, 3, 5, 7 या 11 दीपक जलाना शुभ रहेगा. चंद्रमा की कृपा से मानसिक शांति और आत्मविश्वास बढ़ेगा. निर्धन लोगों को भोजन या वस्त्र दान करने से सौभाग्य में वृद्धि होगी. भगवान गणेश और भगवान शिव की आराधना से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और जीवन में नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-mithun-rashifal-05-november-today-gemini-horoscope-dev-diwali-kartik-purnima-luck-love-career-wealth-local18-9816462.html







