Wednesday, November 5, 2025
25 C
Surat

घर पर बनाएं हरा भरा कबाब…… एकदम रेस्टोरेंट जैसा स्वाद, टेस्‍ट ऐसा कि उंगलियां चाटते रह जाएं


Last Updated:

अगर आपको रेस्टोरेंट वाला हरा-भरा कबाब का स्वाद पसंद है, तो अब इसे घर पर ही आसानी से बनाया जा सकता है. पालक, मटर और आलू से बने इस कबाब का स्वाद इतना लाजवाब है कि एक बार चखेंगे तो बार-बार बनाने का मन करेगा. यह हेल्दी होने के साथ-साथ हल्का और टेस्टी स्नैक भी है, जो परिवार के सभी सदस्य पसंद करेंगे.

Local18

अगर आप रेस्टोरेंट वाले हरा-भरा कबाब का स्वाद घर पर ही चखना चाहते हैं, तो यह आसान रेसिपी आपके लिए परफेक्ट है. पालक, मटर और आलू से तैयार यह स्नैक इतना टेस्टी और क्रिस्पी बनता है कि एक बार चखने के बाद बार-बार इसे बनाने का मन करेगा. यह न केवल स्वाद में लाजवाब है, बल्कि हेल्दी भी है.

Local18

हरा भरा कबाब बनाने के लिए आपको चाहिए एक बड़ा गुच्छा पालक, एक कप मटर, दो उबले आलू, 50 ग्राम कद्दूकस किया पनीर (वैकल्पिक), अदरक, हरी मिर्च, और बाइंडिंग के लिए ब्रेडक्रंब या भुना बेसन. ऊपर से सजावट के लिए थोड़े काजू और तलने के लिए तेल.

Local18

कबाब में खुशबू और स्वाद लाने के लिए डालें एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर, आधा चम्मच जीरा पाउडर, आधा चम्मच गरम मसाला, एक चम्मच चाट मसाला और स्वादानुसार नमक. यही मसाले इस कबाब को रेस्टोरेंट जैसा फ्लेवर देते हैं.

Local18

पालक को अच्छे से धोकर उबलते पानी में 2-3 मिनट ब्लांच करें और फिर ठंडे पानी में डाल दें ताकि रंग बना रहे. मटर को भी हल्का सा उबाल लें. अब पालक को दबाकर सारा पानी निकाल दें… ये कदम बहुत ज़रूरी है, वरना मिश्रण गीला रहेगा.

Local18

मिक्सर में पालक, मटर, अदरक और हरी मिर्च डालकर दरदरा पीस लें. फिर एक कटोरे में उबले आलू, यह हरा पेस्ट, पनीर और सारे मसाले डालें. अब इसमें ब्रेडक्रंब मिलाकर सख्त आटा जैसा मिश्रण बना लें ताकि कबाब अच्छे से टिकें.

Local18

हाथों पर थोड़ा तेल लगाकर मिश्रण से गोल-गोल टिक्कियां बना लें. बीच में आधा काजू दबाकर सजाएं. सारे कबाब इसी तरह तैयार करें ताकि तलते समय सभी एक जैसे सुनहरे और क्रिस्पी दिखें.

Local18

तवे पर थोड़ा तेल गरम करें और कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा व कुरकुरा होने तक शैलो फ्राई करें. अगर चाहें तो एयर फ्रायर या ओवन में भी तैयार कर सकते हैं. गरम-गरम हरा भरा कबाब को पुदीने की चटनी या इमली की मीठी चटनी के साथ परोसें और घर पर ही रेस्टोरेंट जैसा स्वाद लें.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घर पर बनाए रेस्टोरेंट स्टाइल कबाब, देखिए मजेदार तरीका, सब पूछेंगे रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-make-restaurant-style-hara-bhara-kabab-at-home-tasty-and-healthy-know-recipe-local18-ws-kl-9819483.html

Hot this week

Topics

Purani Delhi 400 year old Kinari Bazaar Shwetambar Jain Temple history

Last Updated:November 05, 2025, 15:30 ISTKinari Bazaar Shwetambar...

Utpanna Ekadashi vrat and puja vidhi in Deoghar on 15 November

Last Updated:November 05, 2025, 16:50 ISTUtpanna Ekadashi 2025:...

Manotapal Jha remedies for Vastu Dosh will increase happiness and prosperity

Last Updated:November 05, 2025, 21:22 ISTVastu Tips: क्या...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img