Last Updated:
Effect of Margi Shani on 5 Zodiac Sign : शनि देव की सीधी चाल कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है. आने वाले 8 महीनों तक शनि का प्रभाव 5 राशियों पर भारी पड़ सकता है, जिससे करियर, स्वास्थ्य और आर्थिक जीवन में चुनौतियाँ बढ़ेंगी. हालांकि, ज्योतिषीय उपायों से इस प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है. जानें कौन सी हैं वे 5 राशियां और कौन से हैं वे 3 सरल उपाय.

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव इस समय मीन राशि में विराजमान है और 28 नवंबर को शनिदेव मीन राशि में ही मार्गी होंगे. ऐसी स्थिति में शनि के चाल परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक और नकारात्मक तौर पर रहेगा. लेकिन कुछ राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. तो चलिए विस्तार से जानते हैं .

दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 28 नवंबर को शनि मीन राशि में मार्गी होंगे. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को सावधान रहने की जरूरत है. जिसमें सिंह, तुला राशि शामिल है. तो वहीं मेष कुंभ और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का भी प्रभाव रहेगा. ऐसी स्थिति में इन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.

सिंह राशि के जातकों के लिए शनि के मार्गी होने का समय थोड़ा कष्ट से भरा रहेगा. इस अवधि में करियर से जुड़े मामलों में सतर्क रहना आवश्यक है, क्योंकि गलत निर्णय या लापरवाही से नुकसान हो सकता है. स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें, पुरानी बीमारी दोबारा परेशान कर सकती है. व्यापार करने वाले जातकों को आर्थिक हानि या निवेश में नुकसान की आशंका है, इसलिए सोच-समझकर कदम उठाएं.

तुला राशि के जातकों के लिए यह समय सावधानी बरतने का है. करियर और स्वास्थ्य दोनों ही मामलों में सतर्क रहें, क्योंकि छोटी-सी लापरवाही भी बड़ा नुकसान करा सकती है. कोर्ट-कचहरी या कानूनी मामलों में नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं,कार्यस्थल पर सीनियर्स या सहकर्मियों से मतभेद की स्थिति बन सकती है, दांपत्य जीवन में भी वाद-विवाद की आशंका है.

मेष, कुंभ और मीन राशि के जातकों पर इस समय शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा, इसलिए जीवन के हर क्षेत्र में विशेष सावधानी की आवश्यकता है. ऐसे समय में किसी भी कार्य को जल्दबाजी या आवेश में आकर न करें, वरना नुकसान उठाना पड़ सकता है. करियर, स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में चुनौतियां आ सकती हैं.

शशनि देव की विशेष कृपा प्राप्त करने और साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करने के लिए प्रत्येक शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर श्रद्धा भाव से सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए. साथ ही गरीब और जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र या द्रव्य का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं, जीवन में आ रही कठिनाइयां धीरे-धीरे समाप्त होती हैं और साढ़ेसाती के दुष्प्रभावों से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-effect-of-margi-shani-on-aries-aquarius-pisces-leo-libra-zodiac-sign-local18-photogallery-9819501.html







