Wednesday, December 10, 2025
25 C
Surat

सिलबट्टे पर पीसी चटनी के आगे बाकी सब लगेगा फीका, ठंड के मौसम में आ जाएगी गर्मी


Last Updated:

silbatta chatni ke fayde: भारतीय रसोई की बात हो और उसमें सिलबट्टे की चटनी का जिक्र न हो, ऐसा संभव नहीं. चटनी चाहे धनिया की हो, टमाटर की या फिर लहसुन-मिर्च की, जब इसे सिलबट्टे पर पीसा जाता है तो उसका स्वाद बिल्कुल अलग और देसी होता है. यही कारण है कि आज भी गांवों और कस्बों में लोग मिक्सी और ग्राइंडर के बावजूद चटनी बनाने के लिए सिलबट्टे का ही इस्तेमाल करते हैं.

सिलबट्टा

सिलबट्टा सदियों से भारतीय घरों का हिस्सा रहा है. पहले के दौर में महिलाएं सुबह-सुबह ताजा चटनी सिलबट्टे पर पीसकर परिवार को परोसती थीं. उसका स्वाद इतना लाजवाब होता था कि लोग बार-बार खाने की फरमाइश करते थे. मिक्सी से बनी चटनी की तुलना में सिलबट्टे पर पिसी चटनी में मसालों और सब्जियों का असली रस निकलता है.

सिलबट्टा

सिलबट्टे पर पीसने से हरी मिर्च, धनिया, लहसुन, प्याज और टमाटर जैसी सामग्री धीरे-धीरे मिलती है. इस प्रक्रिया में इनका असली फ्लेवर बरकरार रहता है. यही वजह है कि इसका स्वाद तीखा, खट्टा और चटपटा बनता है. खासकर पराठे, खिचड़ी और दाल-चावल के साथ जब सिलबट्टे की चटनी परोसी जाती है तो उसका मजा दोगुना हो जाता है.

सिलबट्टा

सिलबट्टे पर पीसने से हरी मिर्च, धनिया, लहसुन, प्याज और टमाटर जैसी सामग्री धीरे-धीरे मिलती है. इस प्रक्रिया में इनका असली फ्लेवर बरकरार रहता है. यही वजह है कि इसका स्वाद तीखा, खट्टा और चटपटा बनता है. खासकर पराठे, खिचड़ी और दाल-चावल के साथ जब सिलबट्टे की चटनी परोसी जाती है तो उसका मजा दोगुना हो जाता है.

सिलबट्टा

विशेषज्ञों का कहना है कि सिलबट्टे पर चटनी पीसने से सामग्री का पोषण बना रहता है. मिक्सी में जहां गर्मी और तेज़ी के कारण पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं, वहीं सिलबट्टे की धीमी प्रक्रिया से स्वाद और पौष्टिकता दोनों सुरक्षित रहते हैं. यही कारण है कि इसे सेहतमंद विकल्प भी माना जाता है.

सिलबट्टा

हालांकि आधुनिक जीवनशैली के चलते लोग अब मिक्सी का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं, लेकिन त्योहारों, परिवारिक आयोजनों और गांवों में आज भी सिलबट्टे की चटनी का चलन कायम है. यह सिर्फ एक रेसिपी नहीं बल्कि हमारी पुरानी संस्कृति और परंपरा की झलक है, जो आने वाली पीढ़ियों को देसी स्वाद से जोड़ती है.

सिलबट्टा

कुल मिलाकर, सिलबट्टे की चटनी भारतीय रसोई की वह विरासत है जो परंपरा, स्वाद और सेहत तीनों को साथ लेकर चलती है. अगर आप भी खाने में असली देसी स्वाद चाहते हैं तो कभी-कभी सिलबट्टे पर चटनी जरूर पीसें. इसका जायका आपको पुराने जमाने की यादों से जोड़ देगा.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिलबट्टे पर पीसी चटनी के आगे बाकी सब लगेगा फीका, ठंड के मौसम में आ जाएगी गर्मी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-silbatta-chatni-benefits-traditional-taste-and-health-tips-local18-9814547.html

Hot this week

tarot card horoscope today 11 december 2025 | thursday tarot zodiac predictions mesh to meen rashi career health wealth money | आज का टैरो...

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल सभी राशियों...

Topics

Aniruddhacharya controversy। अनिरुद्धाचार्य विवादित बयान

Aniruddhacharya Controversy : धार्मिक मंच हमेशा से लोगों...

hair washing frequency। हफ्ते में बाल धोने का सही तरीका

Hair Wash Tips: बाल हमारे व्यक्तित्व और सुंदरता...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img