Numerology Number 1 Name: अंक ज्योतिष में आपके जन्म की तारीख जितनी महत्वपूर्ण होती है, उतना ही नाम का पहला अक्षर भी महत्वपूर्ण होता है. अगर आपके जन्म की तारीख यानि मूलांक के अनुसार आपका नाम होता है, तो वह आपकी उन्नति में सहायक होता है. कई लोगों का मूलांक और नाम का पहला अक्षर आपस में मैच नहीं करते हैं, कहने का मतलब यह है कि अंक ज्योतिष के अनुसार दोनों में मेल नहीं होता है, या तो वे एक दूसरे के विपरीत होते हैं या शत्रु भाव वाले होते हैं. इस वजह से व्यक्ति के जीवन में संघर्ष ज्यादा होता है, हर काम को करने और सफलता पाने में समय लगता है. कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि काम तो कर रहे हैं, लेकिन सफलता उनसे कोसों दूर है. यदि किसी भी व्यक्ति का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 और 28 तारीख में हुआ है, तो उसे बहुत ही ध्यान से नाम रखना चाहिए. उसके नाम का पहला अक्षर 1, 10, 19 और 28 तारीख के मूलांक 1 से मिलना चाहिए. आइए जानते हैं मूलांक 1 वालों के नाम का पहला अक्षर कौन से होने चाहिए?
1, 10, 19 और 28 तारीख का मूलांक है 1, स्वामी ग्रह सूर्य
अंक ज्योतिष के अनुसार, 1, 10, 19 और 28 तारीख में जन्म लेने वाले सभी व्यक्तियों का मूलांक 1 ही होता है. जैसे 10 का मूलांक 1+0=1, 19 का मूलांक 1+9=10 यानि 1, 28 का मूलांक 2+8=10 यानि 1 है. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य ग्रहों का राजा है. मूलांक 1 वालों के लिए मित्र मूलांक और उसके मित्र अक्षर से नाम होना चाहिए. यदि शत्रु अक्षर से नाम होगा, तो वह परेशानियां पैदा कर सकता है.
मूलांक 1 के शत्रु मूलांक
अब आपको जानना चाहिए कि मूलांक 1 के शत्रु मूलांक कौन-कौन से हैं? अंक ज्योतिष में हर मूलांक का अपना एक स्वामी ग्रह है. अपने गुणों के आधार पर वे एक दूसरे के मित्र या शत्रु होते हैं. मूलांक 1 के शत्रु मूलांक 4, 6 और 8 हैं. मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु, मूलांक 6 का स्वामी ग्रह शुक्र और मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है. यदि इन मूलांक के अक्षरों से मूलांक 1 वालों का नाम शुरू होता है तो परेशानी हो सकती है.
मूलांक 1 वालों के लिए अशुभ अक्षर वाले नाम
यदि आपके बच्चे का मूलांक 1 है तो उसका नाम 4, 6 या 8 मूलांक से शुरू होने वाले अक्षर से नहीं होना चाहिए. मूलांक 1 वालों के नाम का पहला अक्षर D, M, T, U, V, W, F या P से नहीं रखना चाहिए. अंक ज्योतिष में D, M और T का नंबर 4 आता है, वहीं U, V और W का नंबर 6 है, इसके अलावा F और P का नंबर 8 है. इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम मूलांक 1 के विरोधी स्वभाव वाले होंगे.
मूलांक 1 वालों के लिए शुभ अक्षर वाले नाम
मूलांक 1 के मित्र मूलांकों में 2, 3, 5 और 9 माने जाते हैं. मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा, 3 का स्वामी गुरु, 5 का स्वामी ग्रह बुध और 9 का स्वामी ग्रह मंगल है. इस आधार पर मूलांक 1 वालों के लिए शुभ अक्षर वाले नाम A, I, J, Q, B, K, R, C, G, L, S, E, H, N और X से शुरू होने चाहिए.
अशुभ अक्षर वाले नाम का उपाय
यदि आपका मूलांक 1 है और अशुभ अक्षर या शत्रु मूलांक वाले अक्षर से नाम की शुरूआत हो रही है तो आपको किसी अंक ज्योतिष के विशेषज्ञ से मिलना चाहिए. वे आपके नाम को आपके मूलांक और भाग्यांक के साथ मैच कर देंगे, जिससे उसका अशुभ प्रभाव दूर हो जाएगा और आपका नाम मूलांक के साथ मिलकर शुभ फल देने लगेगा.
नाम में पहले अक्षर के साथ पूरे नाम की भी वैल्यू देखी जाती है यानि कि आपके पूरे नाम में आने वाले अक्षरों का जोड़ आपके मूलांक से मैच करता है या नहीं. जब वह मैच नहीं करता है तो उसे बैलेंस करना होता है ताकि शुभ परिणाम दे. इसके लिए अंक ज्योतिष विशेषज्ञ की जरूरत होगी.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)







