Thursday, November 6, 2025
25 C
Surat

jagannath puri mandir ki rasoi | interesting facts about jagannath kitchen mahaprasad | जगन्नाथ पुरी धाम की रहस्यमयी रसोई, सात मिट्टी के बर्तन का महाप्रसाद, कुत्ते-बिल्ली के साथ पत्तल में ग्रहण कर सकते हैं प्रसाद


Last Updated:

Jagannath Puri Dham Kitchen Mahaprasad: चारधाम में से एक ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर अपने रहस्यों के बारे में पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. लेकिन यहां की रसोई के चमत्कार भी कम नहीं है. यहां भगवान जगन्नाथ का प्रसाद इस तरह बनता है कि लोग देखते रह जाते हैं…

Jagannath Puri Mandir Ki Rasoi: ओडिशा के पुरी में स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं है, बल्कि यह श्रद्धा, भक्ति और रहस्यों का अद्भुत मिश्रण है. इसे भारत के चार धामों में से एक माना जाता है और यहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा को समर्पित यह धाम भक्तों की सभी मनोकामना को पूरी करता है. साथ ही मंदिर की भव्यता, इसकी परंपराएं और यहां के चमत्कार लोगों को हमेशा हैरान कर देते हैं. जगन्नाथ मंदिर की सबसे खास बात है इसके भोग और रसोईघर. जी हां, जगन्नाथ पुरी धाम का भोग और रसोईघर में कई पकवान बनाए जाते हैं और यही पकवान भोग के स्वरूप में भक्तों का मिलता है. आइए जानते हैं जगन्नाथ पुरी धाम की रसोईघर का चमत्कार…

जगन्नाथ पुरी धाम की रसोई दुनिया की सबसे बड़ी रसोइयों में से एक मानी जाती है. मंदिर में प्रवेश करते ही पहले दाई ओर आनंद बाजार आता है और बाई ओर विशाल जगन्नाथ धाम की रसोई स्थित है. यहां हर रोज भगवान जगन्नाथ के भोग के रूप में अनेकों पकवान बनाए जाते हैं. यह कोई मामूली रसोई नहीं है, बल्कि इसमें रोज लाखों लोग भोजन कर सकते हैं. विशेष बात यह है कि कभी भी किसी के लिए खाना कम नहीं पड़ता और ना ही प्रसाद बचता है.

मंदिर की रसोई में खाना बनाने का तरीका बड़ा अद्भुत है. यहां सात मिट्टी के बर्तन एक के ऊपर एक रखकर खाना पकाया जाता है. लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि सबसे ऊपर रखा हुआ बर्तन सबसे पहले पकता है, उसके नीचे वाला बर्तन उसके बाद पकता है, और अंत में सबसे नीचे रखा बर्तन पकता है. यह देखकर हर कोई हैरान रह जाता है. भक्त इसे भगवान की दिव्य शक्ति का चमत्कार मानते हैं.

मंदिर का यह रसोईघर ना केवल खाना बनाने के लिए है बल्कि भक्ति और सेवा का प्रतीक भी है. यहां के कर्मचारी और पुजारी पूरी श्रद्धा और संयम के साथ खाना बनाते हैं. कहते हैं कि यहां का खाना केवल शरीर ही नहीं, बल्कि आत्मा को भी पोषण देता है.

Jagannath

जगन्नाथ पुरी का एक और नियम है कि यहां अगर कोई व्यक्ति प्रसाद ग्रहण कर रहा हो और किसी दूसरे व्यक्ति को पत्तल या जगह ना मिल रही हो तो वो भी उसी पत्तल में खाने लगता है. यहां के महाप्रसाद को जूठा नहीं माना जाता है. यहां तक कि अगर प्रसाद ग्रहण करते समय कोई कुत्ता या बिल्ली भी आ जाए तो उसे भी भगाया नहीं जाता, वो भी उसी पत्तल में प्रसाद ग्रहण करता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

जगन्नाथ पुरी धाम की रहस्यमयी रसोई, सात मिट्टी के बर्तन का महाप्रसाद

Hot this week

Meaning of dreams in Hinduism। स्वप्न शास्त्र में शुभ सपनों का मतलब

Swapna Shastra: सपने हमारे जीवन का ऐसा हिस्सा...

Topics

Meaning of dreams in Hinduism। स्वप्न शास्त्र में शुभ सपनों का मतलब

Swapna Shastra: सपने हमारे जीवन का ऐसा हिस्सा...

Khaja Recipe How to make Silao style crispy and sweet Khaja at home

Last Updated:November 06, 2025, 19:57 ISTKhaja Recipe: सिलाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img