Thursday, November 6, 2025
23 C
Surat

Uttarakhand: सर्दियों में नींबू से बनाएं पहाड़ों की ये शानदार रेसिपी, स्वाद ऐसा मजेदार कि चटकारे लेकर खाएगा हर कोई – Uttarakhand News


Last Updated:

Pahadi Nimbu Recipe: उत्तराखंड की सर्दियों में गलगल नींबू सिर्फ एक व्यंजन नहीं, बल्कि पहाड़ों की परंपरा और सेहत का हिस्सा बन चुका है. इस खास नींबू से बनने वाला व्यंजन लोगों को ठंडी धूप में भी गर्माहट देता है. जिससे हेल्थ को भी कै फायदे मिलते हैं.

ऋषिकेश: उत्तराखंड की सर्दियों में जब धूप सुनहरी चादर की तरह बिखरती है, तब पहाड़ों का हर दृश्य और अनुभव कुछ खास हो जाता है. लोग छतों और आंगनों में बैठकर न सिर्फ धूप सेंकते हैं, बल्कि पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लेते हैं. ऐसे में गलगल (नींबू) अपने अनोखे स्वाद और परंपरा के कारण सबसे अलग स्थान रखता है. दरअसल गलगल नींबू की एक बड़ी किस्म होती है, जो खासतौर पर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में उगाई जाती है. यह सिर्फ खाने की चीज नहीं, बल्कि हर सर्दी में लोगों को अपनी जड़ों और संस्कृति से जोड़ने वाला अनुभव बन चुका है.

सर्दियों की ठंडी हवाओं में गलगल (नींबू) बनाना एक कला की तरह है. सबसे पहले गलगल (नींबू ) को अच्छे से धोकर उसका छिलका उतारा जाता है और छोटे टुकड़ों में काटा जाता है ताकि स्वाद पूरी तरह उसमें समा सके. इसके बाद इसमें उत्तराखंड का खास भांग का नमक डाला जाता है, जो भूनकर, पीसकर और नमक मिलाकर तैयार किया जाता है. यह नमक गलगल के खट्टे स्वाद को संतुलित कर देता है और इसे एक अनोखा स्वाद देता है.

हल्की छांव में बैठकर किया जाता है तैयार
इसके बाद गलगल में गुड़ और दही मिलाया जाता है. गुड़ व्यंजन को मीठास और गर्माहट देता है, जबकि दही इसका स्वाद हल्का और स्मूद बना देता है. जब मिश्रण तैयार हो जाता है, तो इसका रंग और रूप देखने में इतना आकर्षक होता है कि कोई भी इसे चखने से खुद को रोक नहीं पाता. खास बात यह है कि गलगल को तेज धूप में नहीं बल्कि हल्की छांव में तैयार किया जाता है, ताकि नींबू की कड़वाहट दूर रहे और असली स्वाद बरकरार रहे.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 3 घंटे मिलती है ये स्पेशल पहाड़ी डिश! नैनीताल आएं तो जरूर चखें स्वाद, जानिए लोकेशन

विटामिन C से भरपूर व्यंजन
जब गलगल (नींबू) तैयार हो जाता है, तो लोग इसे धूप में बैठकर खाते हैं. पहाड़ों की सर्द धूप में इसका स्वाद और भी खास महसूस होता है. यह व्यंजन शरीर को गर्माहट देता है, पाचन में मदद करता है और प्राकृतिक रूप से विटामिन C भी प्रदान करता है. बड़े-बुजुर्ग बताते हैं कि गलगल का नींबू सर्दियों में खून साफ करने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक होता है.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में नींबू से बनाएं ये शानदार रेसिपी, स्वाद में बेहद जबरदस्त


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-galgal-lemon-winter-health-benefits-traditional-pahadi-nimbu-recipe-local18-9823592.html

Hot this week

Topics

Meaning of dreams in Hinduism। स्वप्न शास्त्र में शुभ सपनों का मतलब

Swapna Shastra: सपने हमारे जीवन का ऐसा हिस्सा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img