Friday, November 7, 2025
21 C
Surat

Zodiac signs after breakup। ब्रेकअप के बाद आगे बढ़ने वाली राशियां,


Zodiac Signs After Breakup: ब्रेकअप… ये शब्द सुनते ही कई लोगों के मन में दर्द, यादें और उलझनें ताज़ा हो जाती हैं. किसी के लिए ये एक ऐसा मोड़ होता है जहाँ से संभलने में सालों लग जाते हैं, तो किसी के लिए बस कुछ महीनों की बात होती है. कुछ लोग इतने भावनात्मक होते हैं कि पुराने रिश्ते की परछाई से निकलना उनके लिए मुश्किल हो जाता है, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं जो टूटे दिल के साथ भी मुस्कुराना जानते हैं. असल में, ये फर्क हमारी सोच और व्यक्तित्व के साथ-साथ हमारी राशि से भी जुड़ा होता है. जी हां, ज्योतिष के अनुसार कुछ राशियां ऐसी होती हैं जो रिश्ते के खत्म होते ही अपने जीवन का नया पन्ना पलट देती हैं. वो अतीत में नहीं उलझतीं, बल्कि खुद को और मजबूत बनाकर आगे बढ़ती हैं. आज हम बात करेंगे ऐसी 4 राशियों की, जो ब्रेकअप के बाद रोने-धोने में वक्त नहीं गंवातीं, बल्कि ज़िंदगी को नए नजरिए से देखने लगती हैं. क्या आपकी राशि उनमें से एक है? चलिए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

1. सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के लोग जन्म से ही आत्मविश्वासी होते हैं. उन्हें अपनी कीमत का अंदाजा होता है, इसलिए जब रिश्ता टूटता है, तो वो खुद को कभी दोष नहीं देते. उनके लिए आत्म-सम्मान किसी भी रिश्ते से ऊपर होता है. ब्रेकअप के बाद ये लोग दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखते, बल्कि अपने अंदर और चमक लाते हैं, अगर आपने किसी सिंह राशि वाले को छोड़ा है, तो समझ लीजिए कि वो अब आपकी जिंदगी से पूरी तरह निकल चुके हैं. वो ना आपकी कॉल का जवाब देंगे, ना ही किसी याद में फंसे रहेंगे. उनके लिए ‘Move On’ सिर्फ शब्द नहीं, एक स्टाइल है.

Generated image

2. कुंभ राशि (Aquarius)
कुंभ राशि के लोग बहुत समझदार और भावनाओं पर कंट्रोल रखने वाले होते हैं. वो अपनी कमजोरी किसी को नहीं दिखाते. जब उनका रिश्ता खत्म होता है, तो वो इसे चुपचाप स्वीकार कर लेते हैं और बाहर से ऐसा दिखाते हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं. वो अपने काम, दोस्तों और नई चीज़ों में खुद को व्यस्त रखकर आगे बढ़ जाते हैं. कुंभ राशि के लोग मानते हैं कि अगर कोई रिश्ता टूट गया, तो उसमें कोई कारण जरूर होगा और वो कारण इतना बड़ा होता है कि वापस जाना मुमकिन नहीं रहता, ये लोग अंदर से मजबूत होते हैं और खुद को कभी “टूटा हुआ” महसूस नहीं करने देते.

3. धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि वाले लोग बेहद खुले विचारों के होते हैं. उन्हें जिंदगी में आज़ादी और पॉजिटिविटी चाहिए होती है. ब्रेकअप के बाद ये लोग ज्यादा देर तक दुख में नहीं रहते, क्योंकि वो जानते हैं कि एक दरवाज़ा बंद होता है तो दूसरा खुलने वाला होता है, ये अपने फ्रेंड्स, ट्रेवल और नई एक्टिविटीज़ में खुद को डुबो देते हैं ताकि दर्द का असर ना दिखे. अगर किसी ने इन्हें ठेस पहुंचाई है, तो ये बस इतना कहते हैं “कोई बात नहीं, जिंदगी चलती रहती है.” धनु राशि वालों के लिए आगे बढ़ना ही सबसे अच्छा बदला होता है.

Zodiac signs after breakup
राशियों का ब्रेकअप व्यवहार

4. वृषभ राशि (Taurus)
वृषभ राशि के लोग बहुत वफादार और स्थिर सोच वाले होते हैं. जब वो किसी रिश्ते में होते हैं, तो पूरी ईमानदारी से निभाते हैं, लेकिन अगर रिश्ता भरोसे या सुरक्षा पर टिक नहीं पाता, तो वो बिना पीछे देखे आगे बढ़ जाते हैं. वृषभ राशि वालों का मानना है कि अगर कुछ टूटा है, तो उसे जोड़ने की जगह कुछ नया बनाना बेहतर है. वो पुराने रिश्तों में उलझना पसंद नहीं करते, बल्कि ऐसे इंसान की तलाश करते हैं जो उन्हें शांति और भरोसा दे सके.

क्या आप भी इनमें से किसी राशि के हैं? अगर हां, तो यकीन मानिए, आपकी ताकत सिर्फ आगे बढ़ने में नहीं है बल्कि खुद को फिर से मुस्कुराना सिखाने में है.

Hot this week

Topics

Newlywed Holi tradition। नई दुल्हन की पहली होली

Last Updated:November 07, 2025, 07:45 ISTFirst Holi After...

Hanuman Ji signs of blessing। बजरंगबली की कृपा के लक्षण

Hanuman Ji Signs Of Blessing: हिन्दू धर्म में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img