Friday, November 7, 2025
27 C
Surat

shukrawar aaj ka panchang 7 november 2025 | Friday lakshmi puja shubh muhurat Bhadra time rahu kaal | आज का पंचांग, 7 नवंबर 2025


Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 7 November 2025: आज शुक्रवार व्रत और लक्ष्मी पूजा का दिन है. पंचांग के अनुसार, आज मार्गशीर्ष कृष्ण द्वितीया तिथि, रोहिणी नक्षत्र, गर करण, परिघ योग और वृषभ राशि में चंद्रमा है. आज के दिन पश्चिम का दिशाशूल है. इस दिशा में यात्रा करना वर्जित है. अतिआवश्यक कार्यों में ज्योतिष उपायों को करके जाया जा सकता है. रात में 09:16 बजे से भद्रा लगेगी, जिसक वास स्वर्ग में होगा. आज शुक्रवार व्रत है. दिनभर उपवास करें और शाम को प्रदोष काल में माता लक्ष्मी की पूजा करें. ​उनको लाल गुलाब, कमल के फूल, कमलगट्टा, अक्षत्, सिंदूर, धूप, दीप, फल, माला आदि अर्पित करें. सफेद मिठाई, खीर आ​दि का भोग लगाएं. शुक्रवार व्रत कथा सुनें. अपार धन और वैभव की प्राप्ति के लिए श्रीसूक्त का पाठ करें. माता लक्ष्मी की कृपा से आपके धन और संपत्ति में बढ़ोत्तरी होगी.

शुक्रवार व्रत में माता संतोषी की भी पूजा करते हैं. संतोषी माता की पूजा करने से जीवन में सुख और शांति आती है, दुख दूर होते हैं. शुक्रवार को कुछ उपायों को करने से आपकी कुंडली का शुक्र दोष मिट जाता है. इसमें आप शुक्रवार व्रत रखें, सफेद वस्त्र पहनें और कपड़े में इत्र लगाएं. इस दिन आपको सौंदर्य सामग्री का उपयोग करना चाहिए. इससे शुक्र मजबूत होता है. इसके आलावा शुक्रवार को सफेद कपड़े, इत्र, चावल, शक्कर, सौंदर्य सामग्री आदि का दान करें. इससे भी लाभ होता है. शुक्र के ​रत्न ओपल को धारण करने से भी शुक्र के शुभ प्रभाव मिलते हैं. पंचांग के अनुसार देखें दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहुकाल आदि के बारे में.

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 7 नवंबर 2025

  1. आज की तिथि- द्वितीया – 11:05 ए एम तक, उसके बाद तृतीया
  2. आज का नक्षत्र- रोहिणी – 12:33 ए एम, नवम्बर 08 तक, उसके बाद मृगशिरा
  3. आज का करण- गर – 11:05 ए एम तक, वणिज – 09:16 पी एम तक, फिर विष्टि
  4. आज का योग- परिघ – 10:28 पी एम तक, उसके बाद शिव
  5. आज का पक्ष- कृष्ण
  6. आज का दिन- शुक्रवार
  7. चंद्र राशि- वृषभ

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय- 06:37 ए एम
सूर्यास्त- 05:32 पी एम
चन्द्रोदय- 06:55 पी एम
चन्द्रास्त- 08:37 ए एम

आज के शुभ मुहूर्त

  • ब्रह्म मुहूर्त: 04:53 ए एम से 05:45 ए एम
  • अभिजीत मुहूर्त: 11:43 ए एम से 12:26 पी एम
  • विजय मुहूर्त: 01:54 पी एम से 02:37 पी एम
  • अमृत काल: 09:44 पी एम से 11:09 पी एम
  • निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:31 ए एम, नवम्बर 08

​दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

चर-सामान्य: 06:37 ए एम से 07:59 ए एम
लाभ-उन्नति: 07:59 ए एम से 09:21 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 09:21 ए एम से 10:43 ए एम
शुभ-उत्तम: 12:05 पी एम से 01:26 पी एम
चर-सामान्य: 04:10 पी एम से 05:32 पी एम

रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त

लाभ-उन्नति: 08:48 पी एम से 10:27 पी एम
शुभ-उत्तम: 12:05 ए एम से 01:43 ए एम, नवम्बर 08
अमृत-सर्वोत्तम: 01:43 ए एम से 03:22 ए एम, नवम्बर 08
चर-सामान्य: 03:22 ए एम से 05:00 ए एम, नवम्बर 08

आज के अशुभ समय

  1. गुलिक काल- 07:59 ए एम से 09:21 ए एम
  2. राहुकाल- 10:43 ए एम से 12:05 पी एम
  3. यमगण्ड- 02:48 पी एम से 04:10 पी एम
  4. दुर्मुहूर्त- 08:48 ए एम से 09:32 ए एम, 12:26 पी एम से 01:10 पी एम
  5. भद्रा- 09:16 पी एम से 06:38 ए एम, नवम्बर 08
  6. भद्रा का वास- स्वर्ग में
  7. दिशाशूल- पश्चिम

शिववास

सभा में – 11:05 ए एम तक, उसके बाद क्रीड़ा में.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/shukrawar-aaj-ka-panchang-7-november-2025-lakshmi-puja-shubh-muhurat-bhadra-time-rahu-kaal-today-panchang-ws-kl-9822257.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img