Last Updated:
2026 में 12 से 14 लॉन्ग वीकेंड मिलेंगे, जिसमें गोवा, जयपुर, मसूरी, नैनिताल, मथुरा-वृंदावन, केरल, शिमला, कश्मीर जैसे डेस्टिनेशन घूमने का मौका मिलेगा. इस साल कई ऐसे मौके हैं जब छुट्टियों के साथ वीकेंड जुड़कर लॉन्ग वीकेंड बना रहे हैं. अगर आप अभी से प्लानिंग कर लें, तो सालभर में कई छोटे-छोटे ट्रिप्स का मज़ा ले सकते हैं.
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं या परिवार के साथ मिनी वेकेशन प्लान करना चाहते हैं, तो 2026 आपके लिए शानदार साल साबित हो सकता है. इस साल कई ऐसे मौके हैं जब छुट्टियों के साथ वीकेंड जुड़कर लॉन्ग वीकेंड बना रहे हैं. अगर आप अभी से प्लानिंग कर लें, तो सालभर में कई छोटे-छोटे ट्रिप्स का मज़ा ले सकते हैं. आइए जानें महीनेवार लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट और कुछ बेहतरीन डेस्टिनेशन आइडियाज़.
जनवरी
- 1 जनवरी (गुरुवार) – न्यू ईयर
अगर 2 जनवरी (शुक्रवार) की छुट्टी लें तो 4 दिन का ब्रेक (1 से 4 जनवरी). - 26 जनवरी (सोमवार) – गणतंत्र दिवस
शनिवार-रविवार के साथ मिलाकर 3 दिन का वीकेंड.
कहां जाएं? गोवा, जयपुर, मसूरी, नैनिताल.
मार्च
- 3 मार्च (मंगलवार) – होली
अगर 2 मार्च की छुट्टी लें तो 4 दिन का ब्रेक. - 26 मार्च (गुरुवार) – राम नवमी और 31 मार्च (मंगलवार) – महावीर जयंती
बीच में छुट्टी जोड़कर 5-6 दिन का लंबा ट्रैवल प्लान.
कहां जाएं? मथुरा-वृंदावन, वाराणसी, खजुराहो.
अप्रैल
- 3 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे
2 अप्रैल की छुट्टी लेकर 4 दिन का ब्रेक.
कहां जाएं? केरल बैकवाटर्स, पुडुचेरी, गोवा.
मई
- 1 मई (शुक्रवार) – मजदूर दिवस + बुद्ध पूर्णिमा
रेडी-मेड 3 दिन का वीकेंड.
कहां जाएं? शिमला, मनाली, ऊटी.
अगस्त
- 15 अगस्त (शनिवार) – स्वतंत्रता दिवस
अगर छुट्टी एडजस्ट करें तो लंबा वीकेंड. - 25-28 अगस्त – मिलाद-उन-नबी और रक्षा बंधन
बीच में छुट्टी जोड़कर 5 दिन का ब्रेक.
कहां जाएं? राजस्थान, गोवा, कश्मीर.
अक्टूबर
- 2 अक्टूबर (शुक्रवार) – गांधी जयंती
3 दिन का वीकेंड.
कहां जाए? दिल्ली-आगरा-जयपुर गोल्डन ट्रायंगल.
दिसंबर
- 25 दिसंबर (शुक्रवार) – क्रिसमस
साल के अंत में 3 दिन का वीकेंड.
कहां जाएं? गोवा, केरल, अंडमान.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-plan-your-2026-vacations-now-as-these-months-offer-long-weekend-holidays-find-out-the-full-list-ws-ln-9826661.html







