Saturday, November 8, 2025
30 C
Surat

Astro Tips: शनि की बदलेगी चाल… इन 5 राशियों पर मेहरबान होंगे ‘न्याय के देवता’, चमक उठेगी किस्मत – Jharkhand News


Last Updated:

न्याय के देवता शनि 28 नवंबर को मीन राशि में वक्री से मार्गी (सीधी चाल) होने जा रहे हैं. देवघर के ज्योतिषाचार्य प्रमोद श्रृंगारी के अनुसार, शनि की यह मार्गी चाल अगले 6 महीनों तक कन्या, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों की किस्मत चमकाएगी. इन राशियों को परिश्रम का फल, तरक्की, धन लाभ और अटके काम पूरे होने का लाभ मिलेगा.

देवघर: शनिदेव न्याय के देवता है, पर इन्हें क्रूर ग्रह भी माना जाता है. इनके राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है. देवघर स्थित बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के तीर्थपुरोहित सह ज्योतिषाचार्य प्रमोद श्रृंगारी के अनुसार शनि जल्द ही अपनी चाल बदलने वाले हैं.

ज्योतिषाचार्य प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि शनि अभी मीन राशि में वक्री (उल्टी चाल) की अवस्था में हैं. लेकिन, 28 नवंबर को शनि मीन राशि में ही वक्री से मार्गी (सीधी चाल) होने जा रहे हैं और 27 जुलाई 2026 तक इसी अवस्था में रहेंगे। शनि की यह सीधी चाल अगले 6 महीने 5 राशियों की किस्मत चमकाने वाली है. इस दौरान जातकों को उनके परिश्रम का पूरा फल मिलेगा.

इन 5 राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा

राशि प्रभाव और लाभ
कन्या मार्गी चाल बहुत अच्छी रहेगी. भरोसेमंद व्यक्ति की मदद से भाग्य चमकेगा. करियर और परिवार में अधिकार प्राप्त होंगे. नया काम शुरू करने के लिए अच्छी दिशा मिलेगी.
वृश्चिक शनि देव की विशेष कृपा रहेगी. नौकरीपेशा लोगों को तरक्की और प्रमोशन के अवसर मिलेंगे. नया काम शुरू करने के लिए शनि का आशीर्वाद प्राप्त होगा. विदेश यात्रा या इंटरनेशनल बिजनेस के अवसर भी बन सकते हैं.
मकर यह समय शुभ साबित होगा। अटके हुए काम पूरे होंगे और लंबे समय से चल रही परेशानियां खत्म होंगी. वित्तीय स्थिति मजबूत होगी. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्तम समय है.
कुंभ शनि के मार्गी होते ही किस्मत चमक जाएगी. आपको तरक्की, मान-सम्मान और प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. जॉब में प्रमोशन के योग बनेंगे. निवेश और बचत के नए अवसर मिलेंगे, और रिस्क वाले कार्यों से भी अच्छा धन लाभ होगा.
मीन कारोबार में धन लाभ हो सकता है. धन से जुड़ी सभी समस्याएं समाप्त होंगी और वाहन खरीदने के योग बनेंगे. व्यापारियों को लाभ होगा और करियर-कारोबार में पूरी तरह से अनुकूलता बनी रहेगी। कला के क्षेत्र में भी नाम कमाएंगे.

authorimg

Prashun Singh

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

मीडिया में 6 साल का अनुभव है. करियर की शुरुआत ETV Bharat (बिहार) से बतौर कंटेंट एडिटर की थी, जहां 3 साल तक काम किया. पिछले 3 सालों से Network 18 के साथ हूं. यहां बिहार और झारखंड से जुड़ी खबरें पब्लिश करता हूं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

शनि की बदलेगी चाल… इन 5 राशियों पर मेहरबान होंगे ‘न्याय के देवता’


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-shani-direct-motion-will-brighten-luck-of-these-5-rashis-pramod-shringaari-local18-ws-kl-9829226.html

Hot this week

Instant onion pickle recipe। 2 मिनट में मूली का अचार बनाने की विधि

Instant Onion Pickle Recipe: नींबू, मिर्च और आम...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img