आजकल की भागदौड़ ने इंसान को इंसान नहीं, बल्कि मशीन बना दिया है. न खाने का समय है और न ही भरपूर नींद लेने का. ऐसी स्थिति में इंसान पर तनाव हावी हो चुका है. ये भी सच है कि, मन को सुकून देने के लिए कुछ भजन भी सुने जा सकते हैं. इसी तरह अगर ‘राधा’ नाम का जप सुनने से भी मन को सुकून मिल सकता है. क्योंकि, इसे प्रेम और भक्ति का स्रोत माना जाता है. ऐसा करने से मानसिक शांति और एकाग्रता में सुधार हो सकता है. तो आइए सुने यह राधा नाम का जप-
जब तनाव हो… तो दिमाग को सुकून देने के लिए सुने राधा नाम जाप, मन होगा हल्का







