Energy Drink: हम सभी की जिंदगी आजकल इतनी भागदौड़ भरी हो गई है कि हर रोज़ एनर्जेटिक महसूस करना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता, लेकिन क्या हो अगर आपके पास ऐसा कोई सीक्रेट हो जो ना सिर्फ आपकी थकान को दूर करे, बल्कि आपको अंदर से ताकतवर और एक्टिव भी बनाए? अक्सर लोगों का सवाल होता है – “आप इतना सब कुछ कैसे कर लेती हैं, क्या आप थकती नहीं?” इसका जवाब है. मेरी सीक्रेट एनर्जी बूस्टर ड्रिंक. यह ड्रिंक न सिर्फ शरीर को ताकत देती है, बल्कि दिमाग को भी तेज बनाती है. इसमें आयरन भरपूर मात्रा में होता है, जो खून की कमी को दूर करता है और हड्डियों और दिल की सेहत के लिए भी फायदेमंद है. इसे हर उम्र का इंसान आराम से ले सकता है – चाहे आप स्टूडेंट हों, हाउसवाइफ़, या कोई ऑफिस जाने वाले प्रोफेशनल.
इस एनर्जी बूस्टर ड्रिंक के फायदे
1. आयरन की कमी दूर करे
इसमें इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ें शरीर में आयरन के स्तर को बढ़ाती हैं, जिससे कमजोरी और चक्कर जैसी दिक्कतें धीरे-धीरे कम होने लगती हैं.
2. हड्डियों के लिए फायदेमंद
इसमें कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर सामग्री होती है, जो हड्डियों को मज़बूती देती है और जोड़ों में दर्द को कम करती है.
3. दिमाग तेज़ करे
ये ड्रिंक दिमागी थकावट को कम करती है और फोकस बढ़ाती है. बच्चों को स्कूल से पहले या रात को पढ़ाई से पहले दिया जा सकता है.
4. नींद अच्छी आती है
रात को इसे दूध में मिलाकर पीने से नींद गहरी आती है और अगले दिन आप ज़्यादा फ्रेश महसूस करते हैं.
ज़रूरी चीज़ें (सामग्री)
1. 1 चमच हल्की भुनी हुई अलसी पाउडर
2. 1 चमच खजूर पाउडर (या मिक्सर में पीसा हुआ सूखा खजूर)
3. 1/2 चमच दालचीनी पाउडर
4. 1 चमच बादाम और काजू का पाउडर
5. 1/2 चमच अश्वगंधा पाउडर (इच्छा अनुसार)
6. 1 चमच शहद (अगर ठंडा दूध या पानी ले रहे हैं तो)

बनाने का तरीका
1. एक गिलास दूध या गुनगुना पानी लें.
2. ऊपर दी गई सारी चीज़ों को अच्छे से मिला लें.
3. इसे चम्मच से हिलाएं या शेकर में अच्छे से शेक करें.
4. अगर आपको मीठा पसंद है, तो थोड़ा शहद डाल सकते हैं.
इस ड्रिंक को आप रात को सोने से पहले लें या सुबह के वक्त नाश्ते से पहले.
बच्चों और बड़ों – दोनों के लिए
यह ड्रिंक इतनी हल्की और नेचुरल है कि बच्चे भी इसे आराम से पी सकते हैं. दिमाग की तेज़ी और हड्डियों की ताकत के लिए इसे हफ्ते में 3-4 बार देना काफी है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-make-natural-energy-drink-at-home-it-is-full-of-iron-and-calcium-ws-ekl-9437779.html







