Last Updated:
Laddu Gopal Sewa Winter Rules: ठंड के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और अब बाला गोपाल लड्डू गोपाल की सेवा में कुछ चीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है. लड्डू गोपाल की सेवा बिल्कुल बच्चों की तरह की जाती है, ऐसे में सर्दियों के मौसम में विशेष ध्यान रखना पड़ता है. आइए जानते हैं सर्दियों में लड्डू गोपाल की देखभाल किस तरह करें और उनकी पूजा पाठ व सेवा की सरल विधि…

Laddu Gopal Sewa Rules In Winter: ज्यादातर हिंदू धर्म के लोगों के घरों पर लड्डू गोपाल मिल जाते हैं. लड्डू गोपाल अगर घर पर हैं तो उनकी सेवा और पूजा पाठ के नियम अलग होते हैं. अब सर्दियों का मौसम भी शुरू हो गया है, ऐसे में लड्डू गोपाल की देखभाल भी ज्यादा करने की जरूरत पड़ेगी. शास्त्रों में किसी भी देवता की सेवा उनके स्वभाव और ऋतु के अनुसार करनी चाहिए ताकि कृपा अखंड बनी रहे. लड्डू गोपाल की सेवा बिल्कुल एक छोटे बच्चे की तरह की जाती है, ऐसे में सर्दियों के मौसम में कई चीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है. आइए जानते हैं सर्दियों में लड्डू गोपाल की देखभाल किस तरह करें और उनकी पूजा पाठ व सेवा की सरल विधि…

लड्डू गोपाल का स्नान एवं वस्त्र सेवा – लड्डू गोपाल को हर दिन स्नान करवाया जाता है. सर्दियों के मौसम में लड्डू गोपाल को स्नान करवाने के लिए आराम आराम से जगाएं और पानी को थोड़ा गुनगुना कर लें. साथ ही पानी में तुलसी का पत्ता भी डाल लें और पास में एक दीपक भी जला लें. स्नान करवाने के बाद लड्डू गोपाल को तुरंत गर्म कपड़े पहनाएं और आसान पर भी एक गर्म कपड़ा बीछा दें. लड्डू गोपाल के सर्दियों के वस्त्र ऊन, मखमल या रेशम के गर्म कपड़े हों. सफेद, पीले या हल्के गुलाबी रंग शुभ रहते हैं. रात में लड्डू गोपाल को कंबल या शाल अवश्य ओढ़ाएं.

ठंड के मौसम में लड्डू गोपाल की भोग सेवा – ठंड के मौसम में लड्डू गोपाल के भोग में कुछ चीजों को और जोड़ लें. आप गोपालजी के लिए सर्दियों में गरम और पौष्टिक भोग जैसे मूंग दाल का हलवा, गुड़-माखन, सूखे मेवे का लड्डू, तिल के लड्डू, गोंद के लड्डू अर्पित कर सकते हैं. साथ ही बाल गोपाल को सुबह शाम हल्दी वाले दूध का भोग लगाएं.

लड्डू गोपाल की ठंड में शयन और आराधना – रात्रि के समय लड्डू गोपाल को शयन कराते समय रेशमी बिस्तर और छोटी रजाई दें. रात के समय गोपालजी को थोड़ा जल्दी सुला दें तो अच्छा रहेगा. अगर संभव हो सके तो एक तिल के तेल या फिर गाय के घी का दीपक आप जला सकते हैं. लड्डू गोपाल को शयन कराते समय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप अवश्य करें.

ठंड में इस बात का रखें ध्यान – बहुत से लोग जब किसी धार्मिक स्थल या फिर कहीं भी जाते हैं तो लड्डू गोपाल को साथ लेकर जाते हैं. ऐसे में आप ठंड के मौसम में इस बात का अवश्य ध्यान रखें क्योंकि आते जाते समय बाल गोपाल को ठंडी हवा लग सकती है. अगर आपको किसी काम की वजह से जाना पड़ेगा तो आप किसी परिचित को लड्डू गोपाल को दे सकते हैं और उनको सेवा करने को कह सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/dharm/laddu-gopal-ki-sewa-or-puja-sardiyon-mein-kaise-karein-laddu-gopal-sewa-rules-in-winter-season-ws-kl-9834141.html







