Last Updated:
Rishikesh Offbeat Locations: अगर आप ऋषिकेश को सिर्फ योग और एडवेंचर के लिए जानते हैं तो अब वक्त है इसे नए नजरिए से देखने का. शहर की भीड़ और शोर से दूर, ऋषिकेश के ये ऑफबीट लोकेशन आपको सुकून, ताजगी और असली पहाड़ी खूबसूरती का एहसास कराते हैं.

ऋषिकेश को लोग अक्सर योग नगरी और रोमांच की राजधानी के रूप में जानते हैं. लेकिन इसके शांत पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों के बीच कुछ ऐसे ऑफबीट स्थान छिपे हैं. जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाएंगे. ये जगहें भीड़ से दूर, सुकून और प्रकृति के असली रंगों से भरी हैं. यहां न ट्रैफिक की आवाज है, न मोबाइल की बीप, बस हवा में बहती ठंडक और गंगा की मधुर ध्वनि. अगर आप रूटीन ट्रैवल से हटकर कुछ नया अनुभव करना चाहते हैं तो ऋषिकेश के ये अनदेखे कोने आपकी अगली मंज़िल बन सकते हैं.

क्यारकी गांव ऋषिकेश से लगभग 12.5 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक खूबसूरत और शांत स्थान है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां का मुख्य आकर्षण है ट्रेक के बीच में मिलने वाला झरना जो यात्रियों की थकान मिटा देता है. ऊंचाई पर बसे इस गांव से पूरे ऋषिकेश का मनोरम नजारा दिखाई देता है जो किसी पोस्टकार्ड से कम नहीं लगता. सुबह के समय यहां की ताज़ी हवा और आसमान में फैले रंग इस जगह को जादुई बना देते हैं. क्यारकी गांव सच में ऋषिकेश का छिपा हुआ रत्न है.

धारकोट ऋषिकेश के पास बसा एक शांत और मनमोहक स्थल है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं. यहां हरियाली से घिरी पहाड़ियां और गंगा के किनारे फैली ठंडी हवाएं मन को सुकून देती हैं. इस जगह पर कई खूबसूरत कैंप साइट्स और रिसॉर्ट्स मौजूद हैं जहां लोग परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. ट्रेकिंग के शौकीनों के लिए भी धारकोट एक बेहतरीन विकल्प है. खासतौर पर सर्दियों के मौसम में यहां की ठंडी हवाओं और तारों भरे आसमान के नीचे कैंपिंग का अनुभव जीवनभर याद रह जाता है.

नीर गांव ऋषिकेश से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक बेहद खूबसूरत और शांत जगह है जो अपने झरने के लिए प्रसिद्ध है. यहां स्थित नीर गढ़ वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ठंडे पानी की धाराओं से पर्यटकों को आकर्षित करता है. गर्मियों के मौसम में यह स्थान ट्रेकिंग और एडवेंचर के शौकीनों का पसंदीदा ठिकाना बन जाता है. झरने तक पहुंचने के रास्ते में हरे-भरे पेड़, चिड़ियों की आवाज़ें और पहाड़ों की ताज़ा हवा मन को तरोताज़ा कर देती हैं. नीर गांव प्रकृति की गोद में सुकून और रोमांच दोनों का बेहतरीन संगम है.

कुसवानी गांव ऋषिकेश से लगभग 14 किलोमीटर की दूरी पर, क्यारकी के पास बसा एक बेहद मनमोहक स्थल है. यह गांव अपने शांत वातावरण, हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां ट्रेकिंग और कैंपिंग का अनुभव यात्रियों को रोमांच के साथ सुकून भी देता है. पहाड़ियों से घिरा यह इलाका उन लोगों के लिए परफेक्ट जगह है जो शहर की भीड़-भाड़ से दूर कुछ पल प्रकृति के साथ बिताना चाहते हैं. कुसवानी से सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा इतना सुंदर होता है कि हर पर्यटक इसे अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूलता.

कुई गांव ऋषिकेश से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शांत और मनमोहक जगह है जो अपने खूबसूरत सनसेट व्यू के लिए जानी जाती है. ऊंचाई पर बसे इस गांव से ढलते सूरज की सुनहरी किरणें जब पहाड़ों और गंगा की धार पर पड़ती हैं तो नज़ारा किसी चित्र की तरह जीवंत हो उठता है. यहां आने वाले पर्यटक खासतौर पर शाम के समय पहुंचते हैं ताकि उस मनमोहक पल को अपनी आंखों में कैद कर सकें. कुई गांव प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए एक स्वर्ग समान जगह है जो आत्मा को सुकून से भर देती है.

अगर आप ऋषिकेश को सिर्फ योग और एडवेंचर के लिए जानते हैं तो अब वक्त है इसे नए नजरिए से देखने का. शहर की भीड़ और शोर से दूर, ऋषिकेश के ये ऑफबीट लोकेशन आपको सुकून, ताजगी और असली पहाड़ी खूबसूरती का एहसास कराते हैं. हर गांव, हर ट्रेल और हर झरना यहां अपनी एक अनकही कहानी बयां करता है. चाहे आप ट्रैवलर हों या फोटोग्राफी लवर, ये जगहें आपके दिल में अपनी छाप छोड़ जाएंगी.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-rishikesh-offbeat-locations-that-will-touch-your-heart-true-tranquility-lies-here-local18-9837224.html







