Monday, November 10, 2025
24 C
Surat

20 दिनों तक बुध चलेंगे ‘उल्टी चाल’… 3 राशियों का बिगड़ जाएगा काम! अयोध्या के ज्योतिषी ने किया सावधान


Last Updated:

Budh Vakri 2025: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह बीती रात 12:29 बजे वृश्चिक राशि में वक्री हो गए हैं और अब 29 नवंबर की रात 11:07 बजे तक ‘उल्टी चाल’ चलेंगे. इस दौरान बुध का प्रभाव संचार, व्यापार, स्वास्थ्य और रिश्तों पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा. अयोध्या के ज्योतिषी का कहना है कि अगले 20 दिन खासतौर पर मेष, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे.

ayodhya

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध ग्रह 9 नवंबर की मध्यरात्रि 12:29 बजे वृश्चिक राशि में वक्री हो गए हैं और अब 29 नवंबर की रात 11:07 बजे तक इसी राशि में वक्री रहेंगे. इसके बाद बुध मार्गी होकर पुनः अपनी सामान्य चाल में आ जाएंगे. बुध के वक्री होने से कुछ राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तो कुछ राशियों को सतर्क रहने की जरूरत होगी.

ayodhya

अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम का कहना है कि बुध ग्रह का सीधा संबंध दिमाग, संवाद और व्यापार से होता है, जब बुध की स्थिति अशुभ होती है, तब व्यक्ति को मानसिक भ्रम, संचार में रुकावट और सेहत से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मेष, सिंह और वृश्चिक राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ayodhya

बुध के वक्री होने का असर मेष राशि के जातकों के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा. इस दौरान तनाव और सिरदर्द से बचें. आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें, क्योंकि अचानक खर्च बढ़ सकते हैं या किसी निवेश में नुकसान की संभावना बन सकती है. व्यापारियों को कामकाज में रुकावट या डील के अटकने जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.

ayodhya

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का वक्री या मार्गी होना स्वास्थ्य की दृष्टि से चुनौतियां लेकर आ सकता है. इस समय थकान, तनाव या पुरानी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. आर्थिक स्थिति में भी उतार-चढ़ाव रहेगा, जिससे धन हानि या निवेश में नुकसान की संभावना बन सकती है. जबकि व्यापारियों को भी घाटे का सामना करना पड़ सकता है.

ayodhya

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध का यह गोचर चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. इस दौरान प्रेम संबंधों में मतभेद या दूरी आ सकती है, जिससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है. वाद-विवाद और अनावश्यक तर्कों से पूरी तरह बचना ही उचित रहेगा. किसी भी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले उसकी ठोस योजना बनाएं और किसी के बहकावे में न आएं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

20 दिनों तक बुध चलेंगे ‘उल्टी चाल’… 3 राशियों का बिगड़ जाएगा काम!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-budh-vakri-2025-effect-of-mercury-retrograde-on-aries-leo-scorpio-zodiac-sign-local18-photogallery-9838133.html

Hot this week

मक्की के आटे से बने दाल-ढोकले की रेसिपी और फायदे भीलवाड़ा से.

Last Updated:November 10, 2025, 21:47 ISTराजस्थान के घरों...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img