Monday, November 10, 2025
21 C
Surat

आंखों का ऑपरेशन कहां कराएं? घर के पास कौन सा आई हॉस्पिटल है, बस एक क्लिक पर मिलेगी जानकारी, एम्स ने बनाया विजन एटलस cataract surgery to glaucoma eye disease treatment get all information of eye care centers eye hospitals near home at india vision atlas created by aiims rp centre


अगर आपको आंखों की कोई बीमारी जैसे मोतियाबिंद, ग्लूकोमा या कॉर्निया की कोई परेशानी है और इसके लिए कैटरेक्ट सर्जरी, लेजर या केराटोप्लास्टी करानी है, या नजरें कमजोर होने पर डॉक्टर से ही सलाह लेनी लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि कहां सर्जरी कराएं? कैसे पता करें कि आपके शहर में इस बीमारी के एक्सपर्ट हैं भी या नहीं, या फिर आपके पसंदीदा अस्पताल में कोई एक्सपर्ट आई सर्जन या इस सर्जरी की सुविधा है भी या नहीं, तो अब से परेशान होने की जरूरत नहीं है. एम्स नई दिल्ली के आरपी सेंटर ने ऐसा विजन एटलस बनाया है जो मिनटों में घर बैठे-बैठे बस एक क्लिक पर आपके सभी सवालों का जवाब दे देगा.

एम्स आरपी सेंटर के कम्यूनिटी ऑप्थेल्मोलॉजी ने हाल ही में हेल्थ मिनिस्ट्री और ऑल इंडिया ऑप्थेल्मोलॉजिकल सोसायटी के साथ मिलकर न केवल सबसे बड़ा और भारत में अपनी तरह का पहला सर्वे किया है, बल्कि पहली बार इंडिया विजन एटलस भी बनाया है, जिसमें देश के बड़े-छोटे शहरों के गली-नुक्कड़ों से लेकर गांवों में मौजूद छोटे से छोटे और बड़े से बड़े आई सेंटर्स की पूरी जानकारी और नक्शा दर्ज है. सिर्फ एक क्लिक पर यह पूरी जानकारी आपकी आंखों के सामने होगी.

इस बारे में आरपी सेंटर में कम्यूनिटी ऑप्थेल्मोलॉजी के हेड प्रोफेसर प्रवीण वशिष्ठ ने बताया कि इंडिया विजन एटलस में देश में मौजूद 7901 आई केयर सेंटर्स का डाटा दर्ज है. साथ ही सर्वे में पाई गई सभी जानकारियां भी देखी जा सकती हैं. इसमें देश के सभी राज्यों में कौन सा अस्पताल या आई केयर सेंटर कहां है, वहां किस-किस प्रकार के आंखों के इलाज की सुविधाएं हैं, कितने आई स्पेशलिस्ट या सर्जन हैं, वहां ऑप्टोमेट्रिस्ट या पैरामेडीकल स्टाफ कितना है, ये सभी जानकारियां दर्ज हैं. कोई भी व्यक्ति इस एटलस के माध्यम से अपने घर के नजदीक आई केयर सेंटर्स का पूरा ब्यौरा और सुविधाओं की जानकारी तत्काल ले सकता है और आराम से इलाज करा सकता है.

आरपी सेंटर कम्यूनिटी ऑप्थेल्मोलॉजी के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. विवेक गुप्ता ने बताया, ‘कोई भी व्यक्ति इस लिंक https://indiavisionatlasnpcb.aiims.edu/hr-infrastructure/ पर जाकर इंडिया विजन एटलस को खोल सकते हैं और घर बैठे-बैठे ऑनलाइन पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. इस एटलस में दो विकल्पों में जानकारी दी गई है, पहला आई केयर इंडिकेटर और दूसरा आई केयर इंस्टीट्यूट. आई केयर इंस्टीट्यूट पर जाकर व्यक्ति भारत में अपने राज्य और जिले में मौजूद अस्पतालों के साथ ही उन अस्पतालों में मौजूद आई केयर सुविधाओं की जानकारी भी ले सकता है.’

क‍िसी भी बीमारी के इलाज की ले सकते हैं जानकारी 

डॉ. गुप्‍ता आगे कहते हैं, ‘मान लीजिए किसी को मोतियाबिंद की सर्जरी करानी है तो वह अपने जिले में मौजूद अस्पतालों में यह पता कर सकता है कि यहां कैटरेक्ट सर्जरी कहां-कहां होती है. यहां इमरजेंसी की सुविधा है या नहीं, आई बैंक कहां पर है? ऑपरेशन थिएटर हैं या नहीं. क्या बच्चों की आंखों की बीमारियों के एक्सपर्ट भी यहां मौजूद हैं या नहीं, क्या यहां बच्चों की आंखों का भी ऑपरेशन हो सकता है या नहीं, आदि.’

डॉ.वशिष्ठ आगे कहते हैं कि इस एटलस में पूरा नक्शा और ब्यौरा दिया गया है. इसका उद्धेश्य यही है कि लोग बिना भागदौड़ और परेशान हुए पूरी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर लें और फिर अपनी आंखों के इलाज के लिए जल्द से जल्द पहुंचें, ताकि किसी भी गंभीरता से बचा जा सके.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cataract-surgery-to-glaucoma-eye-disease-treatment-get-all-information-of-eye-care-centers-eye-hospitals-near-home-at-india-vision-atlas-created-by-aiims-rp-centre-ws-kln-9838311.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 11 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 11, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

Dhanbad Bobby Fast Food Center new spot for chicken chili lovers

Last Updated:November 10, 2025, 22:29 ISTDhanbad Famous Chicken...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img