Monday, November 10, 2025
20.2 C
Surat

Lal Bhaji Dal Recipe: छत्तीसगढ़िया स्टाइल में बनाएं लाल भाजी दाल, चख ली तो उंगलियां चाटेंगे, देखें रेसिपी – Chhattisgarh News


Last Updated:

Bilaspur News: लाल भाजी दाल (Lal Bhaji Dal Dish Recipe) बनाना बहुत आसान है. इसके लिए एक अलग कड़ाही में तेल गर्म करते हैं. उसमें सूखी लाल मिर्च और लहसुन का तड़का तैयार करते हैं. जब तड़के से भीनी-भीनी खुशबू आने लगे, तब इसे लाल भाजी और पकी हुई दाल में डाल देते हैं. कुछ देर ढकने के बाद लजीज सब्जी तैयार हो जाती है.

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की पारंपरिक रसोई हमेशा से अपने देसी जायके और पारंपरिक पकवानों के लिए मशहूर रही है. यहां की थाली में दाल और भाजी का मेल हर घर का आम हिस्सा है. इन्हीं में से एक है लाल भाजी दाल (Lal Bhaji Dal Recipe Video), जो न सिर्फ खाने में बेहद लजीज होती है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. आयरन और विटामिन से भरपूर यह सब्जी सर्दियों के मौसम में शरीर को भरपूर ऊर्जा देने का काम करती है. आइए जानते हैं कि इसे छत्तीसगढ़िया अंदाज में कैसे बनाया जाता है.

लाल भाजी की सफाई जरूरी
सबसे पहले लाल भाजी को अच्छे से चुन लिया जाता है और फिर साफ करके पानी से धोया जाता है. इससे भाजी पर लगी मिट्टी और धूल हट जाती है. इसे धोने के बाद एक तरफ रख दिया जाता है ताकि उसमें से अतिरिक्त पानी निकल जाए.

मुलायम होने तक पकाते हैं दाल
अब दाल को अच्छी तरह साफ कर लिया जाता है. इसके बाद दाल को कड़ाही या कुकर में पानी डालकर पकाया जाता है. इसमें स्वादानुसार नमक, मिर्च, हल्दी पाउडर और थोड़े देसी मसाले डाले जाते हैं. दाल को तब तक पकाते हैं, जब तक वह मुलायम न हो जाए.

दाल और भाजी का संगम
जब दाल अच्छी तरह पक जाती है, तब उसमें लाल भाजी को डाला जाता है और इसे ढक दिया जाता है. कुछ देर बाद भाजी मुलायम होकर दाल में मिक्स हो जाती है. अब इसमें कटे हुए टमाटर डाले जाते हैं ताकि सब्जी में हल्की खटास और जायका आ सके.

तड़के से बढ़ता सब्जी का स्वाद
इसके बाद एक अलग कड़ाही में तेल गर्म किया जाता है. उसमें लहसुन और सूखी हुई लाल मिर्च डालकर तड़का तैयार किया जाता है. जब तड़के से खुशबू आने लगे, तब इसे पकी हुई भाजी और दाल में डाल दिया जाता है. कुछ देर ढककर रखते हैं और इस तरह सब्जी पूरी तरह तैयार हो जाती है.

तैयार है छत्तीसगढ़ की लाल भाजी दाल
कुछ ही मिनटों में छत्तीसगढ़िया अंदाज में बनी लाल भाजी दाल तैयार हो जाती है. इसे चावल या रोटी के साथ परोसा जाता है. यह सब्जी न केवल स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि ठंड में शरीर को गर्म रखती है और ताकतवर भी बनाती है.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

छत्तीसगढ़िया स्टाइल में बनाएं लाल भाजी दाल, चख ली तो उंगलियां चाटेंगे, रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-chhattisgarh-authentic-taste-lal-bhaji-dal-recipe-local18-9838968.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Rashifal 11 November 2025 Todays Horoscope । 11 नवंबर 2025 का दैनिक राशिफल

आज का मेष राशिफल (Today’s Aries Rashifal) गणेशजी कहते हैं...

aaj ka Vrishchik rashifal 11 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 11, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img