Mangalwar Hanuman Stuti: जिस तरह सोमवार शिव भगवान को समर्पित होता है, उसी तरह मंगलवार का दिन बजरंगबली का दिन होता है. आज के दिन पवन पुत्र हनुमान के भक्त उनकी पूजा श्रद्धा भाव से करते हैं. जो कोई हनुमान जी का नाम और उनके मंत्रों का जाप करता है, उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. आज हनुमान जी की पूजा करने के समय आप भजन, आरती जरूर सुनते-गाते होंगे, लेकिन अत्यधिक लाभ पाने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान स्तुति भी सुनना चाहिए. हनुमान स्तुति के कई लाभ हैं जैसे तनाव, नेगेटिविटी दूर होगी, शक्ति, साहस, आत्मविश्वास में वृद्धि, संकटों से मुक्ति की प्राप्ति होती है. साथ ही इसे सुनने से शनि, राहु, केतु दोषों से भी छुटकारा मिल जाता है.
मंगलवार के दिन जरूर सुने ये ‘हनुमान स्तुति’, बजरंगबली रखेंगे आपका ख्याल







