Tuesday, November 11, 2025
23 C
Surat

Dharma Aastha : मुकदमों से चाहिए छुटकारा या दुश्मनों से मुक्ति…हरिद्वार में यहां करें इस रौद्र रूप की पूजा, जानें मुहूर्त


Last Updated:

Kaal Bhairav Upay : ऐसा दिन साल में एक बार आता है. फिर मौका मिले न मिले, इसलिए चूकना नहीं है. इस दिन शिव के अंश स्वरूप काल भैरव की उनकी उत्पत्ति हुई थी. इनकी पूजा तो कहीं भी हो सकती है, लेकिन हरिद्वार के इन मंदिरों में की गई अर्चना की बात ही निराली है. यहां पूजा से जो फल मिलता है, वो दूसरी जगह कहां मिलेगा.

Kal Bhairav Ashtmi 2025/हरिद्वार. हिंदू धर्म में समय की गणना संवत के अनुसार होती है. वैदिक पंचांग के हिसाब से हिंदू धर्म में त्योहारों का आगमन होता रहता है. कार्तिक मास के बाद मार्गशीर्ष मास पड़ता है जो बेहद फलदायक होता है. इस मास में विशेष पर्वों का आगमन सभी समस्याओं और दुखों से छुटकारा दिला देता है. 12 नवंबर को काल भैरव अष्टमी आ रही है. इस दिन यदि हरिद्वार में कुछ विशेष कार्य किया जाए तो शत्रु बाधा, भय, मुकदमें आदि से मुक्ति मिल जाती है. चलिए विस्तार से जानते हैं काल भैरव अष्टमी का महत्त्व और शुभ मुहूर्त. हरिद्वार के विद्वान धर्म आचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री Bharat.one से बताते हैं कि काल भैरव भगवान शिव के रौद्र रूप हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काल भैरव काशी के कोतवाल हैं.

इस मंत्र का जाप

पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार, हरिद्वार में भी काल भैरव अष्टमी के दिन भगवान शिव के मंदिर या भैरव मंदिर जाकर भैरवाष्टक या महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाए तो अदालत में चल रहे मुकदमें से मुक्ति मिलती है और शत्रुओं का डर खत्म हो जाता है. श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि हरिद्वार सप्त नगरी में है. काल भैरव भोलेनाथ के रौद्र रूप हैं और हरिद्वार की अप नगरी में भोलेनाथ की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर है. यदि काल भैरव अष्टमी के दिन भोलेनाथ के सिद्ध पीठ स्थल दक्षेश्वर महादेव, नीलेश्वर महादेव, तिलभांडेश्वर महादेव, दरिद्र भंजन महादेव, गौरी शंकर महादेव आदि मंदिरों में जलाभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया जाए तो सभी कार्यों में सफलता मिल जाएगी.

कब से कब तक

पंडित श्रीधर शास्त्री के मुताबिक, 11 नवंबर को मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि रात 11:09 से शुरू हो जाएगी जो 12 नवंबर की रात 10:58 तक रहेगी. सुबह 5:07 मिनट से 6:11 तक इसका शुभ मुहूर्त है. इस मुहूर्त में पूजा पाठ करना बेहद ही शुभ रहेगा.

authorimg

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

अदालती मुकदमों से छुटकारा और शत्रु डर से मुक्ति चाहिए तो हरिद्वार में यहां करें भोलेनाथ के रौद्र रूप की पूजा अर्चना, जाने विधि और शुभ मुहूर्त 

Hot this week

Topics

How to reverse fatty liver disease

How to reverse Fatty Liver Disease: लिवर ग्लूकोज...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img