Ganesh Stuti: हिंदू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा की जाती है. आज इनकी पूजा जो कोई करता है, उसे विशेष शुभ फल प्राप्त होते हैं. खासकर, आज के दिन गणेश स्तुति करने से विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है. जीवन से कष्ट दूर होते हैं. कार्यों में सफलता, सिद्धि प्राप्त होती है. धन और समृद्धि बनी रहती है. स्तुति के नियमित पाठ से मन को असीम शांति, कर्ज से मुक्ति और शत्रुओं से छुटकारा मिल सकता है.
Ganesh Stuti: बुधवार को गणेश स्तुति का पाठ करें, मिलेगी कर्ज से मुक्ति







