Last Updated:
89 के धर्मेंद्र (Dharmendra) के अस्पताल से लौटने की खबर ने फैंस को राहत दी है. 80 और 90 की उम्र में भी धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, वहीदा रहमान, वैजयंतीमाला और प्रेम चोपड़ा जैसे सितारे दिखा रहे हैं कि लंबी उम्र का असली राज जादू नहीं, बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल, एक्सरसाइज, बैलेंस्ड डाइट और पॉजिटिव सोच है.
89 के धर्मेंद्र जब सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपात में भर्ती हुए तो, लाखों फैंस उनकी सलामती के लिए दुआएं मांगने लगे. चमत्कार देखिए की आज खबर आ रही है कि धर्मेंद्र की सेहत में सुधार है और वो घर वापस भी आ गए हैं. धर्मेंद्र हों, 83 के अमिताभ बच्चन या फिर 92 साल की वहीदा रहमान… हिंदी सिनेमा के कई ऐसे सितारे हैं जो, उम्र के इस पड़ाव में भी कभी सोशल मीडिया पर तो कभी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं. 83 की उम्र में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट पर दौड़कर आते अमिताभ बच्चन को देखकर तो हर कोई हैरान रह जाता है. दूसरी तरफ चीन के वैज्ञानिक दावा कर रहे हैं कि ‘150 साल की उम्र’ पाने का सपना वो जल्द ही सच कर देंगे. पर क्या लंबी उम्र की ये चाह सिर्फ दवाओं या जादुई रिसर्चों पर ही निर्भर है?
सितारे, जो 90 के पड़ाव में भी हैं जिंदादिल
150 का तो पता नहीं, लेकिन भारत में कई लोग ने अपनी बेहतरीन लाइफस्टाइल और तरीकों से उम्र के 100 साल के पड़ाव को छुआ है. बात करें सिनेमाई सितारों की तो ये लीजेंड्स भी साबित करते हैं कि लंबी उम्र का फॉर्मूला जीन के साथ-साथ लाइफस्टाइल, डाइट और एक्सरसाइज पर निर्भर करता है. हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा जोहरा सहगल 102 साल की उम्र में इस दुनिया से रुखसत हुईं. कमिनी कौशल 98 साल की उम्र में अब भी हमारे साथ बनी हुई हैं. धर्मेंद्र के इस उम्र में भी गाने गाते हुए और स्वीमिंग करते हुए वीडियो फैंस का दिल जीत लेते हैं.

लेखक जावेद अख्तर और सलीम खान, दोनों ही अपनी दिलचस्प बातों के लिए जाने जाते हैं.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से Bharat.one Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-dharmendra-at-89-to-waheeda-rehman-at-92-prove-that-age-is-just-a-number-real-secret-behind-longevity-doctors-revealed-qdps-9843418.html









