Wednesday, November 12, 2025
29 C
Surat

kaal bhairav jayanti 2025 bhog items and pooja tips । काल भैरव जयंती 2025 शुभ भोग पूजा विधि


Last Updated:

Kaal Bhairav Jayanti 2025 Bhog: आज मनाई जा रही कालभैरव जयंती पर बाबा कालभैरव को गुड़, तिल, रोटी, मसूर दाल और सरसों तेल का भोग लगाना बेहद शुभ माना गया है. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, इन भोगों से शत्रु बाधा, नकारात्मक ऊर्जा और भय समाप्त होते हैं. सरसों तेल का दीपक जलाने और कुत्ते को रोटी खिलाने से बाबा की कृपा से जीवन में सुख और समृद्धि बढ़ती है.

ख़बरें फटाफट

आज है काल भैरव जयंती, बाबा को लगाएं ये 5 खास भोग, दूर होंगी बाधाएंकाल भैरव जयंती 2025 भोग

Kaal Bhairav Jayanti 2025 Bhog: आज 12 नवंबर को पूरे देश में कालभैरव जयंती मनाई जा रही है. यह दिन भगवान शिव के भयंकर रूप काल भैरव के प्राकट्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे कालाष्टमी भी कहा जाता है क्योंकि यह अष्टमी तिथि के दिन आती है. पौराणिक मान्यता है कि जब ब्रह्मा जी के अहंकार को नष्ट करने का समय आया, तब भगवान शिव ने काल भैरव का रूप धारण किया था. इसी कारण कालभैरव को समय का स्वामी और न्याय का संरक्षक कहा जाता है. धार्मिक ग्रंथों में उल्लेख है कि जो भक्त इस दिन सच्चे मन से बाबा कालभैरव की पूजा करते हैं, उन्हें भय, शत्रु बाधा, बुरी शक्तियों और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. कालभैरव की आराधना से जीवन में अनुशासन, शक्ति और समृद्धि आती है. आज के दिन भक्त विशेष पूजा करते हैं और बाबा को तरह-तरह के भोग लगाते हैं ताकि उनकी कृपा जीवनभर बनी रहे. ज्योतिषाचार्य अंशुल त्रिपाठी के अनुसार, कालभैरव जयंती पर कुछ खास भोग अर्पित करने से जीवन में शुभता, सुरक्षा और सफलता बढ़ती है. आइए जानते हैं कि आज बाबा को क्या अर्पित करना सबसे शुभ माना गया है .

1. गुड़ और काले तिल का भोग
काल भैरव को गुड़ और काले तिल का भोग बेहद प्रिय है. काले तिल नकारात्मक ऊर्जा को दूर करते हैं, जबकि गुड़ सौभाग्य और मिठास का प्रतीक है. पूजा के दौरान इन दोनों को मिलाकर अर्पित करने से बाबा सभी तरह की बाधाओं से रक्षा करते हैं और जीवन में सुख-शांति लाते हैं.

2. गुड़ की रोटी का भोग
गुड़ की रोटी कालभैरव जयंती का एक मुख्य प्रसाद है. खासतौर पर सरसों के तेल में बनी मीठी रोटी चढ़ाने से बाबा प्रसन्न होते हैं. भोग के बाद यह रोटी किसी कुत्ते को खिलाना बहुत शुभ माना गया है क्योंकि कुत्ता बाबा का वाहन है. इससे घर की हर तरह की बाधाएं और रोग दूर होते हैं.

3. मसूर दाल और उड़द का भोग
मसूर दाल और काली उड़द भी कालभैरव पूजा में विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं. कहा जाता है कि इससे शनि और राहु-केतु के अशुभ प्रभाव कम होते हैं. अगर किसी की कुंडली में ग्रहदोष हो तो यह भोग लगाना बहुत शुभ होता है.

4. सरसों के तेल का दीपक
कालभैरव की पूजा में सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाना जरूरी माना गया है. इस दीपक में काले तिल डालकर जलाने से जीवन से भय, दुर्भाग्य और अंधकार दूर होता है. दीपक की लौ बाबा की शक्ति का प्रतीक है जो हर बुराई को मिटा देती है.

5. नारियल या इमरती का भोग
कई भक्त आज के दिन बाबा को मीठे भोग जैसे नारियल, इमरती या मालपुआ चढ़ाते हैं. माना जाता है कि इससे मन की नकारात्मकता दूर होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है. पूजा के बाद इस प्रसाद को परिवार और पशुओं में बांटना शुभ माना गया है.

कालभैरव जयंती पर आज करें ये खास उपाय

  • स्नान के बाद काले कपड़े पहनें और बाबा की मूर्ति के सामने दीपक जलाएं.
  • “ॐ कालभैरवाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें.
  • कुत्तों को रोटी या गुड़ जरूर खिलाएं.
  • पूजा में काले तिल और सरसों का तेल जरूर शामिल करें.

कालभैरव जयंती का दिन सिर्फ भक्ति का नहीं बल्कि आत्मचिंतन का प्रतीक है. यह दिन सिखाता है कि अनुशासन, समय और न्याय ही सच्चे जीवन की कुंजी हैं. जो व्यक्ति श्रद्धा और विश्वास के साथ बाबा की पूजा करता है, उसके जीवन से भय और नकारात्मकता दूर होकर समृद्धि का मार्ग खुल जाता है.

homeastro

आज है काल भैरव जयंती, बाबा को लगाएं ये 5 खास भोग, दूर होंगी बाधाएं

Hot this week

what to cook in electric kettle। इलेक्ट्रिक केटल उपयोग तरीके

Electric Kettle Uses: आज के वक्त में हर...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img