Wednesday, December 10, 2025
21 C
Surat

aaj ka Vrishchik rashifal 12 November 2025 Scorpio horoscope in hindi Vrishchik Rashi planetary effects revealed remedies will help


Last Updated:

Aaj ka Vrishchik Rashifal 12 November: डॉ.झा के अनुसार आज वृश्चिक राशि में मंगल के लग्नस्त होने के कारण दाम्पत्य जीवन में क्लेश और उग्रता की स्थिति बन सकती है. जीवनसाथी के साथ विवाद होने की आशंका है, जिससे सुखों में कमी महसूस हो सकती है. वहीं बुध के लग्न में होने से मन में किसी प्रकार का भय बना रह सकता है. सूर्य की व्ययस्त स्थिति कष्टकारी योग बना रही है.

ख़बरें फटाफट

दरभंगाः वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज मिश्रित फलदायी रहने वाला है. 12 नवंबर 2025 बुधवार को कुछ ग्रहों की स्थिति जहां चुनौतियां पैदा कर सकती है, वहीं कुछ शुभ योग राहत और सम्मान भी दिलाएंगे. इस विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ.कुणाल कुमार झा ने बताया कि आज ग्रहों की चाल वृश्चिक राशि वालों के जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगी.

ग्रहों का प्रभाव: क्लेश और शांति के योग
डॉ.झा के अनुसार आज वृश्चिक राशि में मंगल के लग्नस्त होने के कारण दाम्पत्य जीवन में क्लेश और उग्रता की स्थिति बन सकती है. जीवनसाथी के साथ विवाद होने की आशंका है, जिससे सुखों में कमी महसूस हो सकती है. वहीं बुध के लग्न में होने से मन में किसी प्रकार का भय बना रह सकता है. सूर्य की व्ययस्त स्थिति कष्टकारी योग बना रही है. हालांकि, बृहस्पति और चंद्रमा की युति एक राहतकारी संयोग बना रही है. यह शुभ युति अन्य ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को कम करते हुए आपके लिए सम्मान, धार्मिक कार्यों में रुचि और दान-पुण्य के अवसर प्रदान करेगी. इससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और चली आ रही परेशानियों का निदान हो सकता है.

कल्याण के लिए ज्योतिषीय उपाय
इन ग्रहों के दोषों को शांत करने और शुभ फलों की प्राप्ति के लिए डॉ.झा ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं.

वस्त्र धारण: बुधवार का दिन होने के कारण हरे रंग के वस्त्र धारण करना आपके लिए शुभ रहेगा.

मंत्र और पाठ: विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करें. इसके साथ ही वाल्मीकि या तुलसीकृत सुंदरकांड का पाठ और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना अत्यंत लाभकारी होगा.

अन्य उपाय

हनुमान जी की आराधना करें. सभी गुप्त समस्याओं के समाधान के लिए अपामार्ग (चिरचिटा) की जड़ को अपनी बांह पर धारण करें. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इन उपायों को पूरी श्रद्धा से करने पर जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी. दिन की नकारात्मकता कम होगी.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

आज मंगल और बुध का प्रकोप, वृश्चिक राशि वालों पर टूटेगा संकटों का पहाड़?


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-12-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-vrishchik-rashi-planetary-effects-revealed-remedies-will-help-local18-ws-el-9841561.html

Hot this week

tarot card horoscope today 11 december 2025 | thursday tarot zodiac predictions mesh to meen rashi career health wealth money | आज का टैरो...

Aaj Ka Tarot Rashifal: टैरो राशिफल सभी राशियों...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img