Thursday, November 13, 2025
28 C
Surat

मेहमानों को न खिलाओ बेलसंड की खास छेने वाली जलेबी तो हो जाते हैं नाराज…एक बार चख ली तो नहीं भूलेंगे ये मिठास! – Bihar News


Last Updated:

Belsand Ki Chene Wali Jalebi: बेलसंड की छेने वाली जलेबी आम जलेबी से अलग होती है. इसका स्वाद इतना खास होता है कि जो एक बार चख लेता है, बार-बार डिमांड करता है. रामानंद शाह ने बतायी इसकी आसान रेसिपी.

Chene Wali Jalebi: सीतामढ़ी जिले के बेलसंड प्रखंड की पहचान केवल अपने सांस्कृतिक रंगों से ही नहीं, बल्कि यहां की पारंपरिक मिठाइयों से भी जुड़ी है. इनमें सबसे खास है छेने की जलेबी, जिसे यहां के प्रसिद्ध मिठाई कलाकार रामानंद साह दशकों से बना रहे हैं. उनका कहना है कि “छेने की जलेबी सिर्फ मिठाई नहीं, एक परंपरा है जिसे हम स्वाद के साथ सम्मान के रूप में परोसते हैं.” रामानंद साह के मुताबिक, इस जलेबी की खासियत इसका मुलायम छेना और देसी घी की खुशबू है, जो इसे सामान्य जलेबी से बिल्कुल अलग बनाती है.

ऐसे होती है तैयार
रामानंद साह बताते हैं कि सबसे पहले ताजे छेने को एक साफ कपड़े में लपेटकर उसका अतिरिक्त पानी निकाल लिया जाता है. फिर उसे हाथों से धीरे-धीरे गूंथकर बिल्कुल मुलायम किया जाता है ताकि उसमें कोई दाना न रह जाए. इसके बाद इसमें थोड़ा मैदा और चुटकीभर बेकिंग पाउडर मिलाया जाता है, जिससे मिश्रण में हल्की लचक आ जाए. फिर इसे करीब आधे घंटे तक ढककर रख दिया जाता है ताकि यह फूल जाए और तलने लायक बन सके.

तलना है ध्यान से
इसके बाद इस मिश्रण को मोटे कपड़े या पाइप में भरकर गोल-गोल आकार में गर्म देसी घी में धीमी आंच पर तला जाता है. रामानंद साह कहते हैं, “छेने की जलेबी को जल्दी नहीं तलना चाहिए, वरना वह बाहर से जल जाएगी और अंदर से कच्ची रह जाएगी.” जब इसका रंग सुनहरा हो जाता है, तब उसे निकालकर हल्की गर्म केसरयुक्त चाशनी में डुबो दिया जाता है. चाशनी में भिगोने का समय केवल दो से तीन मिनट होना चाहिए ताकि मिठास भीतर तक जाए, लेकिन जलेबी नरम न पड़े.

मेहमानों की फेवरेट
तैयार जलेबी को गरम-गरम या ठंडी दोनों रूप में परोसा जा सकता है. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने वाला इसे बार-बार याद करता है. बेलसंड में यह जलेबी त्योहारों, शादी-ब्याह और मेहमानों के स्वागत में खास तौर पर बनाई जाती है. रामानंद साह मुस्कराते हुए कहते हैं, “जब कोई बाहर से आता है और बेलसंड की छेने वाली जलेबी चखता है, तो वह कहे बिना नहीं रह पाता – ऐसी मिठास कहीं और नहीं!”

authorimg

Raina Shukla

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मेहमानों को न खिलाओ बेलसंड की खास छेने वाली जलेबी तो हो जाते हैं नाराज…!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-belasand-chhene-wali-jalebi-specialty-sweet-loved-by-everyone-local18-ws-l-9848756.html

Hot this week

बिछिया पहनने के धार्मिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक कारण व फायदे

Last Updated:November 13, 2025, 13:37 ISTबिछिया पहनना भारतीय...

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स

Last Updated:November 13, 2025, 17:16 ISTपिज़्ज़ा स्वादिष्ट है...

Topics

घर पर स्वादिष्ट और हेल्दी पिज़्ज़ा बनाने के आसान टिप्स

Last Updated:November 13, 2025, 17:16 ISTपिज़्ज़ा स्वादिष्ट है...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img