Thursday, November 13, 2025
23 C
Surat

18 नवंबर से चमकेगी 3 राशियों की किस्मत! सालों बाद बन रहा त्रिएकादश योग, बनेंगे सारे बिगड़े काम


Last Updated:

Ujjain News: त्रिएकादश योग से मकर राशि के जातकों के जीवन में उन्नति और नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. विदेश यात्रा की प्रबल संभावना है. लंबे वक्त से रुके दस्तावेज या फिर वीजा संबंधी काम पूरे हो सकते हैं. आर्थिक रूप से यह समय लाभ देने वाला रहेगा. आए के नए स्रोत विकसित हो सकते हैं.

उज्जैन. हिंदू धर्म में ग्रहों के हिसाब से राशि की गणना की जाती है. जब किसी ग्रह का राशि परिवर्तन होता है, तो शुभ और अशुभ परिणाम दोनों बनते हैं. ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. वह एक राशि में करीब 15 दिन रहते हैं. इस समय बुध की स्थिति की बात करें, तो वह वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. जहां पर मंगल के साथ युति कर रहे हैं. इस राशि में बुध 23 नवंबर तक रहने वाले हैं. ऐसे में 18 नवंबर को सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर बुध और यम एक-दूसरे से 60 डिग्री पर होंगे, जिससे लाभ दृष्टि यानी त्रिएकादश योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ संयोग करके शुभ या अशुभ राजयोगों का निर्माण करेंगे. ऐसे ही बुध मकर राशि में विराजमान यम के साथ संयोग करके लाभदृष्टि योग का निर्माण कर रहे हैं, जिससे तीन राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आइए जानते हैं उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से कि किन तीन राशियों को इस शुभ योग से लाभ होगा.

मेष- इस राशि के जातकों के जीवन में इस शुभ योग के चलते पारिवारिक कलह या पुराने मतभेद समाप्त होने की संभावना बन रही है. रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी और सामाजिक मान-सम्मान भी मिलेगा. अगर आप किसी इंटरव्यू या प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं, तो यह समय अनुकूल साबित हो सकता है. हर कार्य में सफलता मिलेगी. संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.

मिथुन- इस राशि के जातकों के लिए यह शुभ योग काफी अच्छा साबित होने वाला है. जो लोग शत्रुओं से परेशान हैं, वे उन्हें परास्त करते नजर आएंगे. साथ ही पारिवारिक संपत्ति विवाद समाप्त हो जाएगा. घर में मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. संतान इच्छुक दंपति को कोई शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. जो जातक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए सफलता का योग बनेगा.

मकर- त्रिएकादश योग से इस राशि के जातकों के जीवन में उन्नति और नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे. विदेश यात्रा की संभावना प्रबल है. लंबे समय से रुके दस्तावेज या वीजा संबंधी काम अब पूरे हो सकते हैं. आर्थिक रूप से यह समय लाभदायक रहेगा. नई इनकम के सोर्स मिल सकते हैं. कामकाज में भी उन्नति दिखेगी. जो लोग लंबे समय से रोजगार की तलाश में थे, उन्हें नौकरी मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं.

authorimg

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

18 नवंबर से चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत, सालों बाद बन रहा ‘त्रिएकादश’ योग

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Hot this week

Topics

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...

RSV virus threat in Delhi NCR serious impact on children

Last Updated:November 13, 2025, 20:09 ISTRSV virus threat...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img