Thursday, November 13, 2025
21 C
Surat

RSV virus threat in Delhi NCR serious impact on children


Last Updated:

RSV virus threat in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में नया वायरस फिर से सक्रिय हो चुका है. डॉक्टरों के अनुसार हर साल नवंबर से लेकर फरवरी तक नॉर्थ इंडिया में यह वायरस पाया जाता है. जिसे Respiratory Syncytial Virus (RSV) कहा जाता है. डॉ.तरुण सिंह के मुताबिक यह वायरस विशेष रूप से 2 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित करता है. यह वायरस श्वसन बूंदों और दूषित सतहों के संपर्क से फैलता है. इसके लक्षणों में बहती नाक, खांसी, छींक, घरघराहट, बुखार, भूख कम लगना शामिल हैं.

दिल्ली: अगर आप सभी लोगों को याद हो तो मानसून के खत्म होते होते दिल्ली एनसीआर में एक h3n2 नाम का वायरस आ गया था. जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर में कई लोग वायरल फीवर खांसी और जुकाम का शिकार हो गए थे. अब फिर से ऐसा ही एक और वायरस दिल्ली-एनसीआर में आ चुका है डॉक्टर का कहना है कि हर साल नॉर्थ इंडिया में सर्दियों के दिनों में यह वायरस आ जाता है और यह अक्टूबर से लेकर फरवरी तक रहता है.  लेकिन दिल्ली-एनसीआर में यह ज्यादातर पाया जाता है. इस वायरस को डॉक्टर्स RSV (Respiratory Syncytial Viru) वायरस के नाम से बुलाते हैं. वहीं इस वायरस को लेकर जब हमने डॉ तरुण सिंह से बात की तो आए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

क्या है यह RSV वायरस
डॉ.तरुण सिंह ने बताया की RSV वायरस विशेष रूप से 2 वर्ष से कम उम्र के शिशुओं को ज्यादातर बिमार करता है. यह वायरस भी श्वसन बूंदों और दूषित सतहों के माध्यम से फैलता है. इसके लक्षण में बहती नाक, खांसी और छींक, घरघराहट, बुखार भूख कम लगना शामिल है. यह शिशुओं में अधिक गंभीर हो सकता है और ब्रोंकियोलाइटिस या न्यूमोनिया का कारण बन सकता है. इसलिए यदि यह वाइरस दो साल से कम उम्र के बच्चे को हो जाए तो आपको तुरंत ही उसे अस्पताल लेकर आना है. उनका यह भी कहना था कि दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों और खासकर बच्चों को इस वायरस से ज्यादा तकलीफ होती है. क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी ज्यादा है. इसलिए इस वाइरस को उससे और ज्यादा संक्रमण फैलाने में आसानी होती है.

इस वायरस के यह हैं लक्षण
डॉ.तरुण सिंह ने यह भी बताया की इसके लक्षण में बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ, नाक बंद होना सहित अन्य शामिल है. अगर, इसका समय पर इलाज नहीं हुआ तो यह आगे चलकर ब्रोंकियोलाइटिस या न्यूमोनिया का कारण बन सकता है, जिससे मरीजों की जान तक चली जाती है. ऐसे में इस बीमारी को लेकर अधिक सतर्क होने की जरूरत है. उनका आगे यह भी कहना था कि इसके लक्षण काफी आम वायरल जैसे होते हैं इसलिए लोग इसे साधारण तरीके से लेते हैं. लेकिन इसके घातक परिणाम भी हो सकते हैं यदि आपको ज्यादा दिक्कत लगनी शुरू हो तो आपको तुरंत ही हॉस्पिटल आना चाहिए. क्योंकि डॉक्टर तरुण एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट और न्यूबॉर्न स्पेशलिस्ट हैं इसलिए उनका कहना था कि इस वक्त दिल्ली-एनसीआर में खासकर उनकी क्लीनिक में बच्चे काफी ज्यादा इस वायरस से बीमार होकर आ रहे हैं.

इस तरह से बचा जा सकता है इस वायरस से
डॉ.तरुण ने पहले तो यह साफ कहा कि बच्चों को इस समय आपको थोड़ी बहुत भाप देते रहना चाहिए और समय-समय पर बच्चों के कमरे में भी गर्म पानी वाली भाप रखें, ताकि उनके कमरे में नमी बनी रहे. वहीं उनका यह भी कहना था कि यदि बच्चों के नाक अंदर से खुशक हो जाए तो आपको सलाइन भी डालना चाहिए, ताकि वहां पर भी नमी बनी रहे. इसके बाद उनका यह भी कहना था कि बच्चे इस वक्त घर से कम बाहर निकले और वह जब भी बाहर निकले तो उन्हें मास्क जरूर लगांए और खास करके बच्चों को इस वक्त पानी जरूर पिलाएं, क्योंकि सर्दियों हैं. बच्चे पानी कम पीते हैं, इसलिए डिहाइड्रेशन होने के कारण भी यह वायरस उन्हें जल्दी संक्रमित कर सकता है.

authorimg

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दिल्ली-NCR के बच्चों के लिए खतरा बढ़ा! इस वायरस ने फिर पकड़ी रफ्तार, जाने बचाव


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rsv-virus-threat-in-delhi-ncr-serious-impact-on-children-local18-ws-ln-9848702.html

Hot this week

aaj ka Vrishchik rashifal 14 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 14, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 14 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 14, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...

गुरुवार को जरूर करें बृहस्पति जी की आरती, चढ़ाएं इस रंग के फूल और फल, मिलेगा भर-भरकर आशीर्वाद

https://www.youtube.com/watch?v=xPdcceImH7A गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित माना...

बृहस्पति जाप से करें गुरुवार की शुरुआत, जान लें सही नियम, बनी रहेगी कृपा

https://www.youtube.com/watch?v=8hkn3ECHS8A गुरुवार की शुरुआत अगर बृहस्पति देव के जाप...

Nidhi Chaudhary home remedies tips for cracked heels

Last Updated:November 13, 2025, 21:40 ISTHome Remedies For...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img