Last Updated:
Nails Cutting Tips: सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व है. इसी तरह नाखून काटने को लेकर भी है. शास्त्रों के मुताबिक, इन 4 दिनों में नाखून काटने से आएगी गरीबी.. न करें ये गलतियां.

Nails Cutting Tips: हमारी परंपराओं में माना जाता है कि कुछ छोटे-छोटे अनुष्ठान करने से शुभता और समृद्धि आती है. इसी तरह, विद्वानों का कहना है कि कुछ खास दिनों में नाखून काटना अशुभ होता है और दरिद्रता लाता है. शास्त्रों के अनुसार, नकारात्मक ऊर्जा से जुड़े इन चार दिनों में नाखून काटने से देवी लक्ष्मी का प्रकोप हो सकता है और आर्थिक तंगी आ सकती है.

शनिवार (Saturday): ऐसा माना जाता है कि शनिवार को नाखून काटने से शनिदेव क्रोधित होते हैं. इससे शनि का प्रकोप बढ़ता है, जीवन में परेशानियाँ और कठिनाइयाँ बढ़ती हैं. आर्थिक नुकसान और व्यापार में हानि होने की संभावना रहती है.

मंगलवार (Tuesday): ज्योतिषियों का कहना है कि मंगलवार को नाखून काटने से घर में कर्ज़ बढ़ता है और कोर्ट-कचहरी की समस्याएं आती हैं. मंगलवार शक्ति और आक्रामकता से जुड़ा दिन है; इस दिन नाखून काटने से घर में अशुभ घटनाएं घट सकती हैं.

गुरुवार (Thursday): गुरुवार को भी नाखून नहीं काटने चाहिए. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. बड़े-बुजुर्गों का कहना है कि गुरुवार को नाखून और बाल काटने से आयु कम होती है और सौभाग्य नष्ट होता है. ऐसा करने से घर में धन का ठहराव नहीं होता.

अमावस्या (Amavasya): किसी भी महीने की अमावस्या तिथि अशुभ मानी जाती है. इस दिन नाखून काटने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. मानसिक तनाव और भय बना रहता है. देवी लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती.

नाखून काटने के शुभ दिन: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार नाखून काटने के लिए शुभ दिन हैं. विशेषकर शुक्रवार को नाखून काटने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में धन-संपत्ति बढ़ती है. इन नियमों का पालन करें और दरिद्रता को दूर भगाएं.







