Friday, November 14, 2025
29 C
Surat

कुंडली में कैसे बनता है पर्वत योग? क्या होता है इसका प्रभाव? ज्योतिषी से जानिए सबकुछ


Last Updated:

Parvat Yoga: कुंडली में ग्रहों की विशेष स्थिति से बनने वाला पर्वत योग व्यक्ति को सफलता और मजबूत व्यक्तित्व प्रदान करता है. ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि के अनुसार, जब लग्नेश और व्ययेश की युति हो तथा छठवां, आठवां और बारहवां भाव खाली हों, तो पर्वत योग बनता है.

मिर्जापुर : हमारी कुंडली में ग्रहों के मेल से कई योग बनते हैं. कई बार अलग-अलग ग्रह ऐसे प्रभाव बनाते हैं, जो न सिर्फ व्यक्तित्व के लिए लाभदायक होता है. बल्कि, उन्हें उनके कार्यक्षेत्र में सफलता दिलवाते हैं. चाहे राजनीति हो या शिक्षा व व्यवसाय. जो भी करते हैं. उसमें सबसे अग्रिम पंक्ति में नजर आते हैं. ऐसा ही एक शुभ पर्वत योग है. यह अलग-अलग ग्रहों के प्रभाव और ग्रहों की स्थिति के अनुसार बनते हैं. इस योग के जातक अपने भविष्य का स्वयं निर्माण करते हैं. जानिए कैसे ये शुभ योग बनता है और इसके क्या-क्या फायदे हैं.

विंध्यधाम के ज्योतिष के विद्यवान अखिलेश अग्रहरि ने Bharat.one को  बताया कि कुंडली में कई बार पर्वत योग बनता है. हालांकि, उस योग के बारे में बेहद ही कम लोगों को जानकारी होती है. यदि किसी व्यक्ति की  कुडंली में लग्नेश व्ययेश का युति हो जाए और छठवां, आठवां व बारहवां घर खाली हो तो ऐसी स्थिति में भी पर्वत योग बनता है. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शुभ ग्रह बैठे हो या उच्चकर ग्रह बैठा हो, जो कारक भी हो. छठवां, आठवां व बारहवां घर खाली हो तो विशेष योग का निर्माण होता है. अगर शुभ ग्रह की दृष्टि हो तो यह और भी फलित हो जाता है. ऐसा योग बनने से व्यक्तित्व लोगों की निगाह में बेहद ही अच्छा होता है. आपके व्यक्तित्व से ऐसे काम भी हो जाते हैं, जो आश्चर्यजनक होते हैं.

स्वयं करते हैं भविष्य का निर्माण

अखिलेश अग्रहरि ने बताया कि ऐसे लोग अपने भाग्य का स्वयं निर्माण करते हैं. अगर जिस चीज को ठान लेते हैं और उसे जरुर पूरा करते हैं. चाहे शिक्षा हो या व्यवसाय हो. अगर उन्होंने मन बना लिया तो सफलता जरूर मिलती है. गरीबों, अनाथों और पीड़ितों की हमेशा मदद करता है. आपके संबंध चाहे स्त्री हो या पुरुष हो. सबसे मधुर रहते हैं. जिस व्यक्ति की कुंडली में ऐसे योग बनते हैं तो उनको ख्याति और धन दोनों मिलता है,. ऐसे योग वाले व्यक्ति राजनीति में सफल होते हैं. छोटे से लेकर बड़े पद तक विराजमान हो सकते हैं.

authorimg

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कुंडली में कैसे बनता है पर्वत योग? क्या होता है इसका प्रभाव? जानिए सबकुछ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/what-parvat-yoga-horoscope-importance-effect-local18-9850624.html

Hot this week

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...

Topics

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...

हैदराबाद की खाजागुड़ा पहाड़ियां रैपलिंग और एडवेंचर के लिए बेस्ट

हैदराबाद. शहर में रोमांच की तलाश करने वालों...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img