Friday, November 14, 2025
28 C
Surat

Dharmendra Health Updates and fitness Secrets: 89 वर्षीय धर्मेंद्र का ये फिटनेस वीडियो देख कहेंगे Wow, इस उम्र में यूं रखते हैं खुद को फिट


Last Updated:

Dharmendra Health and fitness Secrets: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र की तबीयत इन दिनों नासाज है. ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार होने के बाद धर्मेंद्र का इलाज अब उनके घर पर ही अपनों की बीच हो रहा है. उनकी हेल्थ कंडीशन फिलहाल स्टेबल बनी हुई है. हालांकि, 89 वर्ष की उम्र में भी धर्मेंद्र खुद को एक्टिव रखते हैं. जिम में एक्सरसाइज करते हैं. स्विमिंग करते हैं. शायद इन्हीं कारणों से आज वे डट कर अपनी जिंदगी का मौत से मुकाबला कर पा रहे हैं. धर्मेंद्र सभी युवाओं के लिए किसी प्रेरणा स्रोत से कम नहीं हैं.

89 वर्षीय धर्मेंद्र का ये वीडियो देख कहेंगे Wow, इस उम्र में यूं रहते हैं फिट89 वर्ष की उम्र में धर्मेंद्र की फिटनेस का राज. PC instagram.com/aapkadharam

Dharmendra Latest Health Update: बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार धर्मेंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था. खबरों के अनुसार, फैमिली वालों के कहने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया ताकि उनका घर पर अपनों के बीच इलाज चले और एक्टर धर्मेंद्र जल्दी ठीक हो सकें. धर्मेंद्र की तबीयत स्टेबल और नाजुक बताई जा रही है. धर्मेंद्र के चाहने वाले उनकी लंबी आयु की प्रार्थना लगातार कर रहे हैं. बॉलीवुड के सितारों का लगातार धर्मेंद्र के घर उनका हाल जानने के लिए आना-जाना लगा हुआ है. लगातार डॉक्टर्स की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए रखें हैं. रूटीन चेकअप चल रहा है.

धर्मेंद्र 89 वर्ष में भी बहुत एक्टिव
धर्मेंद्र की उम्र 89 साल है और इतनी लंबी उम्र तक किसी का फिट रहना बहुत बड़ी बात है. आजकल जहां कम उम्र में ही लोगों को हार्ट अटैक, कार्डियक अरेस्ट आ जाता है, वहीं बॉलीवुड के ही मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र आज भी डट कर जिंदगी की जंग से मुकाबला कर रहे हैं. आखिर इसका राज क्या है? दरअसल, धर्मेंद्र इस उम्र में भी फिजिकली काफी एक्टिव रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप कई ऐसे वीडियो देखेंगे, जिसमें धर्मेंद्र जिम में एक्सरसाइज कर रहे हैं. स्विमिंग पूल में स्विमिंग कर रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर कई वीडियो
धर्मेंद्र यूं ही बॉलीवुड के हीमैन नहीं कहे जाते हैं. आज 89 वर्ष की उम्र में भी वे काफी एक्टिव नजर आते हैं. बीमार होने से पहले आप उनके कई ऐसे वीडियो देखेंगे जिसमें वे अपने बेटों के साथ नजर आते हैं. अपना जन्मदिन मनाते दिखते हैं. जीवन को भरपूर एंजॉय करते हैं. वे एक बेहद ही जिंदादिल व्यक्तित्व वाले इंसान हैं. अक्सर धर्मेंद्र शेरो-शायरी भी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. अपने फार्महाउस पर ट्रैक्टर चलाते हैं. फिजियोथेरेपी के लिए भी जाते हैं. स्विमिंग करते हैं, ताकि खुद को फिट रख सकें. स्विमिंग में ही वे कई तरह के फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज करते हैं.

View this post on Instagram




.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dharmendra-latest-health-update-fitness-secrets-dharmendra-instagram-exercise-and-swimming-video-goes-viral-he-says-health-is-wealth-ws-n-9852036.html

Hot this week

राजस्थानी दाल ढोकली रेसिपी घर पर बनाने का आसान तरीका.

Last Updated:November 14, 2025, 17:42 ISTराजस्थानी दाल ढोकली...

Topics

राजस्थानी दाल ढोकली रेसिपी घर पर बनाने का आसान तरीका.

Last Updated:November 14, 2025, 17:42 ISTराजस्थानी दाल ढोकली...

लहसुन खाने के फायदे: इम्यूनिटी, दिल, डायबिटीज और वजन घटाने में लाभ.

लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img