Friday, November 14, 2025
28 C
Surat

Delhi cheapest market for winter shopping: दिल्ली के बाजारों में सस्ते जैकेट्स व स्वेटर्स: सरोजिनी, गांधी, लाजपत


सर्दी का मौसम आते ही दिल्ली की सड़कें ठंडी हवाओं से सिहर उठती हैं, और हर कोई अपने वॉर्डरोब को गर्माहट से भरना चाहता है. लेकिन चिंता मत कीजिए, राजधानी के बाजारों में ट्रेंडी जैकेट्स, सॉफ्ट स्वेटर, शॉल्स और थर्मल्स सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं. अगर आप किफायती शॉपिंग की तलाश में हैं, तो दिल्ली की ये 5 फेमस मार्केट्स आपके लिए परफेक्ट हैं. यहां एक्सपोर्ट सरप्लस, ब्रांडेड कलेक्शन और ट्रेडिशनल वूलेंस सब कुछ मिलेगा – वो भी ऐसे दामों पर जो आपकी जेब खुश कर देंगे. बारगेनिंग की कला अपनाएं, मेट्रो से आसानी से पहुंचें, और सर्दी को स्टाइलिश बनाएं. आइए, जानते हैं इन बाजारों के बारे में…

दिल्ली का सबसे पॉपुलर शॉपिंग हेवन, सरोजिनी नगर, सर्दियों में जैकेट्स और स्वेटरों का खजाना बन जाता है. यहां एक्सपोर्ट क्वालिटी के ट्रेंडी पफर जैकेट्स, क्रॉप्ड स्वेटर्स और फ्लफी शॉल्स ₹300 से शुरू हो जाते हैं. ब्रांड्स जैसे H&M, Zara के सरप्लस स्टॉक मिलते हैं, जो मॉल्स में दोगुने दामों पर बिकते हैं. मार्केट में सैकड़ों स्टॉल्स हैं, जहां लड़कियां-लड़के दोनों के लिए कूल आउटफिट्स का ढेर है. यहां पहुंचने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन सरोजिनी नगर (पिंक लाइन) पहुंचें. सबसे जरूरी बात आप यहां शाम को जाएं, भीड़ कम होगी और डील्स ज्यादा. लेकिन रविवार को अवॉइड करें, वीकेंड पर भीड़ डबल हो जाती है.

गांधी नगर मार्केट: एशिया का सबसे बड़ा टेक्सटाइल हब
अगर आप बल्क में खरीदारी करना चाहते हैं, तो ईस्ट दिल्ली का गांधी नगर मार्केट बेस्ट चॉइस है. एशिया का सबसे बड़ा टेक्सटाइल मार्केट होने का फायदा – यहां स्वेटर्स ₹150 से, जैकेट्स ₹400 से मिल जाते हैं. वूलन कोट्स, थर्मल्स और कैप्स का वैरायटी इतना है कि घंटों घूमते रहें. फैमिली के लिए परफेक्ट, क्योंकि साइज और कलर्स हर एज ग्रुप के लिए हैं. सोमवार को बंद रहता है, तो मंगलवार से शनिवार प्लान करें. शाहदरा (ब्लू लाइन) मेट्रो पहुंचे. अगर आप थोक दुकानों से डील करेंगे तो 20-30% डिस्काउंट आसानी से मिल जाता है. क्वालिटी चेक करें, क्योंकि कुछ आइटम्स फास्ट फैशन हैं.

लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट: फैमिली शॉपिंग का पैराडाइज
साउथ दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट महिलाओं का फेवरेट है, लेकिन पुरुषों-बच्चों के लिए भी ढेर सारा स्टॉक है. यहां ट्रेडिशनल वूलन कुर्ती, प्रिंटेड स्वेटर्स और लेदर जैकेट्स ₹500 से शुरू. पश्मीना शॉल्स और कार्डिगन्स का कलेक्शन कमाल का है. विंटर फेस्टिवल लुक के लिए आइडियल. मार्केट में ब्रांडेड स्टोर्स के साथ लोकल वेंडर्स हैं, जहां बारगेनिंग से दाम और कम हो जाते हैं. मेट्रो: लाजपत नगर (पिंक लाइन). बता दें कि ब्लॉक C में जाएं, वहां वूलेंस का बेस्ट सेक्शन है. सर्दियों में यहां विंटर सेल चलती है, तो 40% तक छूट पकड़ लें. पार्किंग प्रॉब्लम हो सकती है, तो मेट्रो ही बेस्ट.

लक्ष्मी नगर मार्केट: ईस्ट दिल्ली का बजट फ्रेंडली जोन
नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद वालों के लिए लक्ष्मी नगर एकदम कन्वीनियेंट है. यहां कोट्स ₹500 से, स्वेटर्स ₹200 में मिल जाएंगे. डिजाइन्स मॉडर्न और कलर्स वाइब्रेंट. थर्मल इनरवीयर, ग्लव्स और स्कार्फ्स भी सस्ते मिलते हैं. लोकल स्टोर्स में क्वालिटी अच्छी है, और भीड़ कम होने से शॉपिंग आसान. सोमवार बंद. मेट्रो: लक्ष्मी नगर (ब्लू लाइन). सर्दी की शुरुआत में ही स्टॉक अप करें, क्योंकि बाद में दाम बढ़ जाते हैं.

मजनू का टीला: तिब्बतीन फ्लेयर वाली यूनिक शॉपिंग
अगर आप यूनिक तिब्बतीन स्टाइल चाहते हैं, तो नॉर्थ दिल्ली का मजनू का टीला जरूर विजिट करें. यहां हैंड-निट स्वेटर्स, फ्लीस लाइन जैकेट्स और वूलन शॉल्स ₹400 से मिलते हैं- ट्रेंडी और वार्म दोनों. ज्वेलरी और एक्सेसरीज के साथ कॉम्बो बनाएं. मार्केट छोटा लेकिन वाइब अमेजिंग, कैफे में मोमोज खाते हुए शॉपिंग करें. यहां जाने के लिए आप पास के मेट्रो स्टेशन विद्या जैनि (येलो लाइन) पर जाएं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-trendy-jackets-sweaters-at-low-prices-in-5-delhi-markets-delhi-cheapest-market-for-winter-shopping-ws-ekl-9852711.html

Hot this week

Bihar result Makhana Kheer recipe: पीएम मोदी ने संबोधन में बताई मखाने की खीर रेसिपी और फायदे

Last Updated:November 14, 2025, 19:59 ISTप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img