Saturday, November 15, 2025
18 C
Surat

Vrishchik Sankranti kab hai 2025 Date muhurat maha punya kaal | Vrishchik Sankranti horoscope prediction for 4 zodiac signs | वृश्चिक संक्रांति कब है? जानें तारीख, महा पुण्य काल, स्नान-दान समय | वृश्चिक संक्रांति का राशिफल


Last Updated:

Vrishchik Sankranti 2025 Date: सूर्य जब वृश्चिक राशि में गोचर करते हैं तो उस समय वृश्चिक संक्रांति होती है. वृश्चिक संक्रांति 4 राशियों के लिए शुभ है. पुण्य काल में स्नान और दान करते हैं. आइए जानते हैं कि वृश्चिक संक्रांति कब है? वृश्चिक संक्रांति का महा पुण्य काल कब से कब तक है?

वृश्चिक संक्रांति कब? जानें तारीख, महा पुण्य काल, इन 4 राशिवालों के लिए शुभ

Vrishchik Sankranti 2025 Date: वृश्चिक संक्रांति उस दिन मनाई जाती है, जिस दिन ग्रहों के राजा सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करते हैं. जिस समय सूर्य वृश्चिक में प्रवेश करेंगे, उस समय वृश्चिक संक्रांति होगी. उस दिन वृश्चिक संक्रांति पर स्नान करते हैं, उसके बाद दान करते हैं. इससे पुण्य मिलता है और ग्रह दोष मिटता है. इस साल की वृश्चिक संक्रांति 4 राशिवालों के लिए शुभ होगी. आइए जानते हैं कि वृश्चिक संक्रांति कब है? वृश्चिक संक्रांति का महा पुण्य काल कब से कब तक है?

वृश्चिक संक्रांति की तारीख

सूर्य देव वृश्चिक राशि में 16 नवंबर दिन रविवार को दोपहर 01 बजकर 45 मिनट पर होगा. उस समय वृश्चिक संक्रांति का क्षण होगा. ऐसे में वृश्चिक संक्रांति 16 नवंबर को है.

वृश्चिक संक्रांति का महा पुण्य काल

इस साल वृश्चिक संक्रांति के दिन महा पुण्य काल सुबह 11 बजकर 58 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 45 मिनट तक है. महा पुण्य काल की कुल अवधि 1 घंटा 47 मिनट है.

वृश्चिक संक्रांति का पुण्य काल

इस बार वृश्चिक संक्रांति का पुण्य काल 05 घंटे 43 मिनट का है. पुण्य काल का प्रारंभ सुबह 8 बजकर 2 मिनट से प्रारंभ होगा और इसका समापन दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर होगा.

3 शुभ योग में वृश्चिक संक्रांति

इस साल वृश्चिक संक्रांति के दिन 3 शुभ योग बन रहे हैं. प्रीति योग सुबह में 6 बजकर 47 मिनट से बन रहा है, जो पूरे दिन है. वहीं अमृत सिद्धि योग सुबह में 06 बजकर 45 मिनट से मध्य रात्रि 02:11 ए एम तक है. सर्वार्थ सिद्धि योग भी सुबह 06:45 ए एम से लेकर 17 नवंबर को 02:11 ए एम तक है.

वृश्चिक संक्रांति का स्नान-दान समय

16 नवंबर को वृश्चिक संक्रांति के अवसर पर आप स्नान और दान पुण्य काल में करें. अगर संभव हो तो महा पुण्य काल का उपयोग करें. आप जब स्नान और दान करेंगे, तब तीनों शुभ योग बने रहेंगे.

वृश्चिक संक्रांति का राशिफल

  1. सिंह: इस बार का वृश्चिक संक्रांति सिंह राशिवालों के लिए शुभ फलदायी है. आपके धन, पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ सकते हैं. परिवार में खुशहाली रहेगी. वाणी पर संयम रखें.
  2. कन्या: वृश्चिक संक्रांति के दिन कन्या राशि के लोग कोई नया काम कर सकते हैं. इस समय में आप कोई बड़ा लक्ष्य पूरा कर सकते हैं या आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है.
  3. वृश्चिक: वृश्चिक राशि में ही सूर्य का प्रवेश हो रहा है. वृश्चिक संक्रांति से आपके करियर में उन्नति होगी. आगे बढ़ने का कोई अच्छा मौका हाथ लग सकता है. आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. काम की तारीफ होगी.
  4. धनु: वृश्चिक संक्रांति का शुभ प्रभाव धनु राशिवालों के जीवन में देखने को मिलेगा. विदेश से धन लाभ हो सकता है या विदेश जाने का मौका मिल सकता है. इस समय में आपकी किस्मत चमकेगी और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

authorimg

कार्तिकेय तिवारी

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक…और पढ़ें

कार्तिकेय तिवारी Hindi Bharat.one Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

वृश्चिक संक्रांति कब? जानें तारीख, महा पुण्य काल, इन 4 राशिवालों के लिए शुभ

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img