Last Updated:
Aaj ka Vrishchik Rashifal 16 November: दरभंगा के ज्योतिष विभाग के हेड डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार 16 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि-राहु युति से चुनौतियां और शुभ ग्रहों से लाभ के योग बनेंगे. जीवन में अंतरघात करने वाले शत्रु बढ़ने की संभावना है, जो शत्रु वृद्धि योग के रूप में देखा जाता है. इसके अलावा चतुर्थ भाव में शनि-राहु की युति से दुःख और क्लेश का योग बन रहा है. मंगल लग्न में होने से दांपत्य जीवन में विरोध और कलेश के योग मौजूद हैं. फिर भी, शुभ ग्रहों की स्थिति कुछ राहत देती है. इन उपायों से राहत मिलेगी.
दरभंगाः वृश्चिक राशि वालों के लिए विशेष ज्योतिषीय योग बन रहा है. दरभंगा के कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा के अनुसार, 16 नवंबर 2025 रविवार को शनि और राहु की युति के कारण आज के दिन वृश्चिक जातकों के जीवन में अंतरघात करने वाले शत्रु बढ़ने की संभावना है, जो शत्रु वृद्धि योग के रूप में देखा जाता है.
इसके अलावा चतुर्थ भाव में शनि-राहु की युति से दुःख और क्लेश का योग बन रहा है. मंगल लग्न में होने से दांपत्य जीवन में विरोध और कलेश के योग मौजूद हैं. फिर भी, शुभ ग्रहों की स्थिति कुछ राहत देती है. चंद्रमा लाभ स्थान पर होने के कारण और भाग्य भाव में बृहस्पति के उच्च स्थान पर होने से धार्मिक और शुभ कार्यों में लाभ होगा.
ज्योतिषाचार्य ने उपाय सुझाए हैं, जिनके पालन से अशुभ प्रभाव कम होंगे और शुभ फल मिलेंगे. वृश्चिक राशि वाले आज लाल रंग के वस्त्र धारण करें. साथ ही आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें और सूर्य देव को गाय के दूध के साथ अर्धदान करें. इसके अतिरिक्त दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ किया जाना चाहिए.

सुख-शांति और शुभता होगी प्राप्त
इन उपायों से वृश्चिक राशि के जातकों को सुख-शांति और शुभता प्राप्त होगी और ग्रहों के प्रतिकूल प्रभाव कम होंगे. इसलिए आज के दिन इन उपायों का विधिवत पालन करने की सलाह दी जाती है, ताकि जीवन में व्याप्त बाधाओं को दूर किया जा सके.
आएगा मिश्रित परिणाम
इस प्रकार, 16 नवंबर का दिन वृश्चिक राशि वालों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है. जहां कुछ ग्रहों का संयोजन चुनौतियां पैदा कर सकता है. वहीं कुछ शुभ ग्रहों से लाभ के भी योग बन रहे हैं. सही उपायों को अपनाने से दिन शुभ और फलदायी हो सकता है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-vrishchik-rashifal-16-november-2025-scorpio-horoscope-in-hindi-shani-rahu-yog-for-vrishchik-rashi-local18-ws-dekl-9857007.html







