Sunday, November 16, 2025
23 C
Surat

सर्दियों में सेहत का पावर डोज! क्या आपने खाया है ‘अंडे का हलवा’? जानिए इसकी पारंपरिक रेसिपी


Last Updated:

Ande ka Halwa Recipe: सर्दियों में खास तौर पर बनाया जाने वाला अंडे का हलवा एक पौष्टिक और एनर्जी देने वाला पारंपरिक व्यंजन है. अंडा, दूध, घी और ड्राईफ्रूट्स से बनने वाला यह हलवा शरीर को गर्म रखता है और कमजोरी दूर करने में मदद करता है. धीमी आंच पर पकने से इसका टेक्सचर क्रीमी और मुलायम बनता है. बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के लिए यह एक बेहतरीन विंटर डिश मानी जाती है.

food resipi

सर्दियां आते ही बाज़ार में तरह-तरह के गर्माहट देने वाले व्यंजन ट्रेंड में आ जाते हैं, लेकिन इनमें एक खास डिश ऐसी भी है, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं वह है अंडे का हलवा. भारत के कई इलाकों में सर्दियों में इसे खास तौर पर बनाया जाता है. इस हलवे को शरीर को गर्म रखने, ताकत बढ़ाने और कमजोरी दूर करने के लिए बेहतरीन माना जाता है. स्वाद में मीठा और टेक्सचर में बिल्कुल मुलायम, यह डिश खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए पौष्टिक मानी जाती है.

रेसिपी

अंडे का हलवा दिखने में बिल्कुल पारंपरिक सूजी या बेसन के हलवे जैसा लगता है, लेकिन इसका स्वाद थोड़ा अलग और ज्यादा रिच होता है. इसमें मुख्य सामग्री के रूप में अंडा, दूध, घी और ड्राईफ्रूट्स का उपयोग किया जाता है. सर्दियों में शरीर को पर्याप्त प्रोटीन और एनर्जी देने के कारण इसे घरों में खास मांग मिलती है. कई जगह इसे कमजोरी या प्रसव के बाद महिलाओं के लिए एक टॉनिक जैसा माना जाता है.

उदयपुर

अंडे का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले 4 अंडों को एक बड़े बाउल में फोड़कर अच्छी तरह फेंट लिया जाता है. इसमें आधा लीटर दूध, आधा कप चीनी और एक चम्मच इलायची पाउडर मिलाया जाता है. इस मिश्रण को तब तक फेंटा जाता है जब तक यह पूरी तरह स्मूद न हो जाए. यही इसका बेस तैयार करता है, जिससे हलवा काफी क्रीमी बनता है.

रेसिपी

हलवे की असली रिचनेस घी से आती है. एक कढ़ाही में 2-3 चम्मच शुद्ध घी गरम किया जाता है और इसमें कटे हुए काजू-बादाम हल्का भून लिए जाते हैं. बाद में इन्हें निकालकर अलग रख दिया जाता है. उसी कढ़ाही में अंडे और दूध का मिश्रण डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाया जाता है. जैसे-जैसे मिश्रण गाढ़ा होने लगता है, उसका रंग हल्का सुनहरा पड़ने लगता है.

रेसिपी

करीब 10 से 12 मिनट में मिश्रण हलवे के रूप में जमने लगता है. यह प्रक्रिया धीमी आंच पर ही की जाती है, ताकि अंडा फटने की जगह हलवे जैसा टेक्सचर बनाए. जब हलवा पैन छोड़ने लगे, तब इसमें भुने हुए मेवे डालकर अच्छी तरह मिला दिया जाता है. कुछ लोग स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें एक चम्मच खोया भी मिलाते हैं, जिससे इसका फ्लेवर और ज्यादा गहरा हो जाता है.

उदयपुर

अंडे का हलवा तैयार होने के बाद इसे कटोरी या प्लेट में निकालकर ऊपर से बादाम-पिस्ता या चाहें तो केसर के धागों से गार्निश किया जा सकता है. यह हलवा गरमा-गरम खाने में सबसे ज्यादा स्वादिष्ट लगता है. हल्का ठंडा होने पर इसका टेक्सचर और मुलायम हो जाता है. इसे नाश्ते, रात के भोजन के बाद या फिर सर्दियों की दोपहर में स्नैक्स की तरह भी परोसा जाता है.

रेसिपी

अंडे का हलवा सिर्फ स्वाद ही नहीं, बल्कि पोषण से भरपूर एक पारंपरिक रेसिपी है, जो शरीर को गर्म रखने, खून की कमी दूर करने और एनर्जी बढ़ाने में मदद करती है. सर्दियों के मौसम में यदि आपने अभी तक इसे नहीं चखा है, तो इस बार इसे घर पर बनाकर जरूर ट्राई करें. यह एक ऐसा व्यंजन है, जो सेहत और स्वाद दोनों का अनोखा मेल है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

क्या आपने चखा है अंडे का हलवा? शरीर को देता है एनर्जी, नोट कर लें रेसिपी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/recipe-egg-halwa-recipe-benefits-winter-special-energy-rich-dessert-local18-9857509.html

Hot this week

Topics

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img