Surya Stuti: रविवार को सूर्य देवता की पूजा की जाती है. आज के दिन लोग सूर्योदय के समय सूर्य देव की पूजा करते हैं, उन्हें जल अर्पित करते हैं. आज सूर्य स्तुति का जाप करना भी बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है. सूर्य स्तुति के कई फायदे बताए गए हैं जैसे इससे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ मिलता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. तनाव दूर होता है. नेगेटिविटी दूर होती है. साथ ही सूर्य स्तुति का जाप करने से ग्रह देषों से भी छुटकारा मिल सकता है. इतना ही नहीं, प्रत्येक रविवार को सूर्य स्तुति जपने से करियर में सफलता, आय में वृद्धि, पापों से मुक्ति, मन को शांति मिलती है.
Surya Stuti: हर रविवार नित्य सुने ये सूर्य स्तुति, जिंदगी से दूर होंगे कष्ट







