Krishna Yogeshwara Dwadashi 2025: कृष्ण योगेश्वर द्वादशी आज 16 नवंबर को है. हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि को कृष्ण योगेश्वर द्वादशी मनाते हैं. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं. उनकी कृपा से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. आज कृष्ण योगेश्वर द्वादशी पर भगवान श्रीकृष्ण के भजन सुनें और मंत्र जाप करें. उनकी कृपा से आपका आज का दिन शुभ फलदायी होगा. आइए सुनें कृष्ण योगेश्वर द्वादशी के भजन और मंत्र.
कृष्ण योगेश्वर द्वादशी पर सुनें ये भजन और मंत्र, पूरा दिन रहेगा शुभ फलदायी!







