Sunday, November 16, 2025
25 C
Surat

Sri Swayambhu Varasidhi Vinayaka Swamy Devastanam 1000 year old mandir | 1,000 साल से भी पुराने इस मंदिर में हर साल बढ़ रहे गणेशजी, कलयुग के अंत में लेगी पूर्ण आकार


Last Updated:

वैसे तो भारत में कई चमत्कारी और पुराने मंदिर हैं लेकिन आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पास भगवान गणेश का एक ऐसा मंदिर है, जहां हर साल गणेशजी की प्रतिमा का आकार बढ़ता रहता है. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से सभी विघ्न दूर हो जाते हैं पाप नष्ट हो जाते हैं. आइए जानते हैं श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर के बारे में….

1,000 साल से भी पुराने इस मंदिर में हर साल बढ़ रहे गणेशजी, करें दर्शन

Sri Swayambhu Varasidhi Vinayaka Swamy Devastanam: प्रथम पूज्य भगवान गणेश के मंदिर भारत के हर कोने में मिल जाएंगे, जो अपने-अपने चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध हैं. ऐसा ही श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर आंध्र प्रदेश में मौजूद है, जहां हर साल प्रतिमा का आकार बढ़ जाता है. भक्तों का मानना है कि वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर में जाकर स्नान करने से बड़े से बड़ा रोग भी खत्म हो जाता है. आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के पास कनिपकम गांव है, जहां भक्त दूर-दूर से भगवान गणेश के प्राचीन मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर की प्रतिमा पर्यटक और श्रद्धालु दोनों के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और हर कार्य में सफलता मिलती है. आइए जानते हैं श्री वरसिद्धि विनायक स्वामी मंदिर के बारे में खास बातें…

हर साल बढ़ती है यह प्रतीमा
माना जाता है कि गर्भगृह में मौजूद भगवान गणेश की प्रतिमा का आकार हर साल बढ़ता है और जब कलयुग खत्म हो जाएगा, तब प्रतिमा अपना पूर्ण आकार ले लेगी और भगवान स्वयं प्रतिमा से प्रकट होंगे. मंदिर में मौजूद भगवान की मूर्ति स्वयं प्रकट हुई थी और मंदिर के सामने बने तालाब से निकली थी. माना जाता है कि जिस तालाब से भगवान गणेश प्रकट हुए थे, वह अमृत है और उस पानी को पीने से सारे रोगों का नाश होता है.

मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा
मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा की बात करें तो कहा जाता है कि हजारों साल पहले एक अंधा, एक बहरा और एक गूंगा भाई था, जो पानी के लिए कुआं खोदने का काम कर रहे थे, लेकिन कभी उनका औजार पत्थर की प्रतिमा से टकरा जाता और प्रतिमा से खून बहने लगता. कुएं का पानी प्रतिमा के खून से लाल हो गया. उस कुएं के पानी से भी तीनों भाइयों के रोग दूर हो गए. स्थानीय लोगों को जब इस चमत्कार के बारे में पता चला तो सभी मिलकर प्रतिमा को कुएं के पास स्थापित करते हैं.

1,000 साल से भी अधिक पुराना
स्थानीय लोगों के बीच मंदिर बहुत पवित्र है और मंदिर की पवित्रता की सौगंध खाकर ही वहां के विवादों का समाधान किया जाता है. माना जाता है कि जो भी वरसिद्धि विनायक की झूठी शपथ लेता है, उसके साथ बहुत बड़ी अनहोनी होती है. स्थानीय लोग वरसिद्धि विनायक को सत्य के देवता के रूप में भी पूजते हैं. यह मंदिर 1,000 साल से भी अधिक पुराना है, जिसका निर्माण 11वीं शताब्दी के प्रारंभ में चोल राजा कुलोथुंगा चोल प्रथम ने करवाया था.

authorimg

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प…और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

1,000 साल से भी पुराने इस मंदिर में हर साल बढ़ रहे गणेशजी, करें दर्शन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/dharm/sri-swayambhu-varasidhi-vinayaka-swamy-devastanam-1000-year-old-mandir-know-mysteries-and-significance-of-varsiddhi-vinayaka-mandir-ws-kl-9858957.html

Hot this week

Topics

Shivling water offering benefits। शिवलिंग पर क्या चढ़ाएं

Shiva Puja Vidhi: शिवजी का नाम लेते ही...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img