Aaj Ka Panchang (आज का पंचांग), 17 November 2025: आज मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि दिन सोमवार है और इस तिथि को सोम प्रदोष तिथि का व्रत किया जाएगा. पंचांग अनुसार, आज मार्गशीर्ष कृष्ण त्रयोदशी तिथि, चित्रा नक्षत्र, गर करण, कृष्ण पक्ष और कन्या उपरांत तुला राशि में चंद्रमा है. आज पूर्व का दिशाशूल है. शिव-उपासना में प्रदोष काल और सोमवार दोनों का मिलन अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. जब प्रदोष (त्रयोदशी तिथि की संध्या) सोमवार को आता है, तो इसे सोम प्रदोष कहते हैं. यह व्रत भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का सर्वोत्तम समय माना गया है. शास्त्रों में चंद्र की शांति का सर्वश्रेष्ठ उपाय शिव-पूजन बताया गया है क्योंकि शिव स्वयं सौम्य और चंद्रधारी हैं.
सोमवार के दिन व्रत रखकर शिव–पार्वती की आराधना करने से दाम्पत्य जीवन में प्रेम, समझ और स्थिरता मिलती है. अगर विवाह में मतभेद, कटुता या दूरी हो, तो सोमवार का व्रत अत्यंत शुभ माना गया है. शास्त्रों में सोमवार को सौम्य’ तिथि कहा गया है और इस दिन शिव-स्मरण से शीघ्र कृपा प्राप्त होती है. शास्त्रों के अनुसार प्रदोषकाल (संध्या के समय, सूर्यास्त से लगभग 2.5 घंटे) वह समय है जब देवता, विशेषकर शिवगण और स्वयं महादेव, पृथ्वी पर विचरण करते हैं. इस समय शिवालय जाकर शिवलिंग की पूजा करने का विधान है. सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना मन, परिवार, स्वास्थ्य और भावनात्मक शांति के लिए अत्यंत प्रभावी माना गया है. लाल किताब में भी शिव-पूजन को ग्रहदोष व पीड़ाओं की शांति के उपायों में प्रमुख माना गया है. पंचांग से देखें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.
आज की तिथि- त्रयोदशी तिथि
आज का नक्षत्र- चित्रा – 05:01 ए एम, 18 नवंबर तक, स्वाति नक्षत्र
आज का करण- गर – 05:58 पी एम तक, वणिज – पूर्ण रात्रि तक
आज का योग- प्रीति योग – 07:23 ए एम तक, आयुष्मान् योग
आज का पक्ष- कृष्ण पक्ष
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- कन्या उपरांत तुला राशि
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:45 ए एम
सूर्यास्त- 05:27 पी एम
चन्द्रोदय- 04:56 ए एम, 18 नवंबर
चन्द्रास्त- 03:32 पी एम
आज के शुभ योग और मुहूर्त 17 नवंबर 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:59 ए एम से 05:52 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:45 ए एम से 12:27 पी एम
विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 05:27 पी एम से 05:53 पी एम
अमृत काल: 09:52 पी एम से 11:39 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:40 पी एम से 12:33 ए एम, 18 नवंबर
शिववास: भोजन में – 12:07 ए एम, 11 नवंबर तक, फिर श्मशान में
आज के अशुभ मुहूर्त 17 नवंबर 2025
राहुकाल: 08:05 ए एम से 09:26 ए एम
यमगण्ड: 10:46 ए एम से 12:06 पी एम
विडाल योग: 06:45 ए एम से 05:01 ए एम, 18 नवंबर
आडल योग: 05:01 ए एम से 06:46 ए एम, 18 नवंबर
गुलिक काल: 01:26 पी एम से 02:46 पी एम
दुर्मुहूर्त: 12:27 पी एम से 01:10 पी एम
दिशाशूल: पूर्व







