Last Updated:
Hanuman Temple Remedies: जीवन में परेशानियों का बोझ बढ़ गया है, तो हनुमान मंदिर जाकर लगातार 21 मंगलवार चमेली के तेल का दीपक जलाना और उसमें दो लौंग डालना बेहद असरदार उपाय है. यह न सिर्फ संकटों को कम करता है बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और शांति लाता है.
Hanuman Temple Remedies: जीवन में कभी-कभी मुश्किलें इतनी बढ़ जाती हैं कि हल नहीं दिखता. परिवार, काम या स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियाँ लगातार सिर पर मंडराती हैं. ऐसी स्थिति में ज्योतिष और पुरानी परंपराओं में बताए गए उपाय हमारी मदद कर सकते हैं. हनुमान जी को संकट निवारण और संकटों से सुरक्षा देने वाला माना जाता है. कहा जाता है कि लगातार 21 मंगलवार हनुमान मंदिर जाकर चमेली के तेल का दीपक जलाना और उसमें दो लौंग डालना अत्यंत प्रभावशाली उपाय है. यह न सिर्फ मानसिक शांति देता है बल्कि जीवन में अटकाव वाली परेशानियों को दूर करने में भी मदद करता है. हनुमान जी की कृपा से व्यक्ति की नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. यह उपाय सरल, असरदार और किसी भी उम्र के व्यक्ति के लिए किया जा सकता है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
उपाय करने की विधि
1. हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं.
2. अपने घर से चमेली का तेल ले जाएं और दीपक में डालें.
3. दीपक में दो लौंग डालें और हनुमान जी के सामने रखकर जलाएं.
4. दीपक जलाते समय हनुमान चालीसा या हनुमान मंत्र का ध्यान से पाठ करें.
5. इसे लगातार 21 मंगलवार तक करें.

क्यों यह उपाय असर करता है
हनुमान जी को संकट निवारक माना जाता है. दीपक और लौंग का संयोजन नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है. दीपक की रोशनी मन को शांति देती है और लौंग की खुशबू वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा फैलाती है. लगातार 21 दिन करने से मन और शरीर में स्थिरता आती है और परेशानियों का समाधान सहज लगता है.
इस उपाय के फायदे
-मानसिक शांति और सकारात्मक सोच आती है.
-जीवन में अड़चनें कम होती हैं.
-नकारात्मक ऊर्जा से सुरक्षा मिलती है.
-घर और परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.
-स्वास्थ्य और कार्यक्षमता में सुधार होता है.

ध्यान रखने योग्य बातें
-इस उपाय को बिना छोड़ें लगातार 21 मंगलवार करें.
-दीपक और लौंग साफ और शुद्ध होने चाहिए.
-मंदिर में जाते समय मन में पूरी श्रद्धा और विश्वास रखें.
-इस दौरान किसी से नकारात्मक बात न करें और शांति बनाए रखें.
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र…और पढ़ें
मीडिया की दुनिया में मेरा सफर एक रेडियो जॉकी के रूप में शुरू हुआ था, जहां शब्दों की ताकत से श्रोताओं के दिलों तक पहुंच बनाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. माइक के पीछे की यह जादुई दुनिया ही थी जिसने मुझे इलेक्ट्र… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-continuous-21-tuesdays-hanuman-temple-lamp-ritual-mangalwar-ka-upay-ws-ekl-9850896.html







