Monday, November 17, 2025
20 C
Surat

The tradition of applying mustard oil to the navel during winter is back in the news, providing benefits ranging from skin to digestion. – Himachal Pradesh News


Last Updated:

Bageshwar News: उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में नहाने के बाद नाभी में सरसों का तेल लगाने की परंपरा आज भी कायम है. सर्दियों में यह घरेलू नुस्खा और भी ज्यादा लोकप्रिय हो जाता है.

Provides natural warmth to the body

बागेश्वर: कड़ाके की सर्दी में शरीर को अंदर से गर्म रखने के लिए नाभि में सरसों का तेल लगाना पहाड़ी इलाकों में पुराना घरेलू नुस्खा है. सरसों के तेल में मौजूद नैचुरल हीटिंग प्रॉपर्टी शरीर को हल्की गर्माहट प्रदान करती है, जिससे ठंड के कारण होने वाली अकड़न और कंपकंपी में आराम मिलता है. नहाने के तुरंत बाद नाभी में कुछ बूंदें तेल डालने से शरीर लंबे समय तक गर्म महसूस करता है. ग्रामीण परिवार आज भी इसे बच्चों और बुजुर्गो के लिए खासतौर पर जरूरी मानते हैं.

Keeps skin soft and moisturized

सर्दियों की शुष्क हवा पेट के आसपास की त्वचा को काफी रूखा बना देती है. नाभि में सरसों का तेल लगाने से न केवल नाभि क्षेत्र बल्कि आसपास का हिस्सा भी मॉइश्चराइज रहता है. इसका गाढ़ा टेक्सचर त्वचा पर सुरक्षा परत बनाकर नमी को लॉक करता है. पहाड़ों में रहने वाले लोग बताते हैं कि सरसों का तेल लगाने से त्वचा का फटना, लाल होना और खुजली की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है. बच्चों के पेट पर सूखापन दूर करने के लिए यह नुस्खा आज भी हर घर में अपनाया जाता है.

Provides mild relief to the digestive system

बागेश्वर के स्थानीय जानकार रमेश पर्वतीय ने Bharat.one को बताया कि नाभी के आसपास सरसों का तेल लगाने से पाचन तंत्र की छोटी-मोटी गड़बड़ियों में आराम मिलता है. यह पेट की हल्की गैस, अपच या पेट फूलने की समस्या को शांत करने में सहायक हो सकता है. इसकी गर्म तासीर पेट के आसपास रक्त संचार को बेहतर बनाती है, जिससे पाचन क्रिया सहज महसूस होती है. हालांकि यह कोई दवाई नहीं, पर घरेलू देखभाल में इसे हल्की राहत देने वाला उपाय माना जाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

It is considered helpful in increasing immunity

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में लोग नाभी में सरसों का तेल लगाने को इम्युनिटी बढ़ाने वाले उपाय के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. सर्दियों में शरीर जल्दी ठंड पकड़ लेता है, ऐसे में तेल की गर्माहट शरीर को मौसम के प्रभाव से बचाने में मदद करती है. इसका एंटीबैक्टीरियल गुण संक्रमणों से बचाव में योगदान दे सकता है. पहाड़ी परिवार इसे बच्चों और बुजुर्गों के लिए खासतौर पर फायदेमंद मानते हैं ताकि सर्दी-जुकाम की शिकायत कम हो.

Ayurveda considers the navel to be the center of the body.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल ने बताया कि नाभि शरीर का सेंटर पॉइंट मानी जाती है. जहां कई नाड़ी तंतु जुड़े होते हैं. इसी कारण यहां लगाए गए तेल का असर शरीर के विभिन्न हिस्सों तक जाता है. नाभि में सरसों के तेल की मालिश रक्त संचार को संतुलित करने, पाचन को शांत रखने और त्वचा को पोषण देने में मदद करती मानी जाती है. यही वजह है कि पहाड़ों में यह प्रथा पीढ़ियों से बिना बदले आज भी उतनी ही लोकप्रिय है.

Antibacterial properties prevent infections

सरसों का तेल प्राकृतिक रूप से एंटीबैक्टीरियल होता है, जो सर्दियों में संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद कर सकता है. नाभि क्षेत्र अक्सर सूखापन और धूल की वजह से संवेदनशील हो जाता है. ऐसे में तेल लगाने से आसपास की त्वचा सुरक्षित और साफ रहती है. इससे नाभि में खुजली, लालपन या हल्के संक्रमण की समस्या कम होती है. छोटे बच्चों की देखभाल में यह नुस्खा खासतौर पर कारगर माना जाता है.

Prevents dryness and cracking of the navel

सर्दियों में नाभि का फटना या सूख जाना एक आम समस्या है, खासकर पहाड़ी मौसम में. सरसों का तेल इसकी गहरी नमी देने वाली क्षमता से नाभि को मुलायम रखता है. दिन में एक बार नहाने के बाद यह लगाने से सूजन, जलन या पपड़ी जमने जैसी समस्या कम हो जाती है. कई लोग इसे पेट के चारों ओर हल्की मालिश के साथ लगाते हैं, जिससे त्वचा की बनावट भी बेहतर होती है.

Easy, cheap and easily available home remedies

नाभि में सरसों का तेल लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बेहद सरल और सस्ता उपाय है. किसी खास तैयारी की जरूरत नहीं, सिर्फ कुछ बूंदें तेल काफी होते हैं. पहाड़ी घरों में सरसों का तेल रोजमर्रा की रसोई का हिस्सा होता ही है, इसलिए यह नुस्खा तुरंत अपनाया जा सकता है. बिना किसी खर्च के शरीर को सर्दियों में गर्म रखने, त्वचा को सुरक्षित रखने और हल्की पेट संबंधी दिक्कतों को कम करने में यह उपयोगी माना जाता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नहाने के बाद नाभि में सरसों का तेल क्यों लगाते हैं पहाड़ी लोग, जानें फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-navel-oiling-benefits-nabhi-me-sarso-tel-lagane-ke-fayde-kya-hain-local18-9863774.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img