Tuesday, November 18, 2025
27 C
Surat

Aaj Ka Kark Rashifal: कर्क राशि वालों का चमकेगा भाग्य! नौकरी में मिलेगी तारीफ, प्रेम संबंधों में आएगी नई बहार, जानें आज का उपाय – Uttarakhand News


Last Updated:

Aaj ka Kark Rashifal 18 November 2025: आज कर्क राशि के जातकों के लिए दिन सकारात्मक ऊर्जा और खुशियों से भरा रहेगा. आचार्य पंडित प्रकाश जोशी के अनुसार, आज मानसिक शांति, पुराने रिश्तों की सुधर और काम में सफलता मिल सकती है. पढ़ाई, करियर और प्रेम जीवन में शुभ अवसर दिख रहे हैं, वहीं आर्थिक मामलों में भी स्थिरता बनी रहेगी. जानिए कौनसा उपाय आज आपको दिलाएगा सफलता.

Aaj Ka Kark Rashifal 18 November 2025 (कर्क राशिफल 18 नवंबर): आज दिनांक 18 नवंबर 2025, मंगलवार का दिन कर्क राशि के जातकों के लिए कई सकारात्मक संदेश लेकर आया है. पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि आज का दिन मानसिक शांति, पुराने रिश्तों की पुनर्स्थापना और उपलब्धियों से भरा रह सकता है. आज ग्रहों का संयोग आपकी भावनाओं को मजबूत करेगा और बीती बातों की सुकून भरी यादें आपके मन को प्रसन्न करेंगी.

पंडित जोशी बताते हैं कि आज का दिन आपके लिए शुभ है, वहीं किसी नए शुरुआत करना आज के दिन अच्छा रहेगा. आज आप पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी. आज दिन की शुरुआत ही एक सकारात्मक ऊर्जा के साथ होगी और इस ऊर्जा का प्रभाव पूरे दिन आपके कार्यों में साफ दिखाई देगा. लेकिन आज थोड़ा संयम बरतने की जरूरत है.

आज कर्क राशि के छात्रों के लिए दिन
कर्क राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अत्यंत शुभ है. आज आपका पढ़ाई में मन लगेगा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को किसी महत्वपूर्ण विषय को समझने में सफलता मिलेगी. आज आपको किसी अच्छे शिक्षक या वरिष्ठ का मार्गदर्शन भी प्राप्त हो सकता है, जो आगे चलकर आपके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वहीं किसी कोर्स में नया एडमिशन लेने, या इंटरव्यू के लिए भी आज का दिन शुभ है.

आज कर्क राशि वालों  का करियर
कर्क राशि के जातकों के लिए करियर के मोर्चे पर आज का दिन अच्छा रहेगा. आज ऑफिस सीनियर अधिकारी आपकी मेहनत और ईमानदार प्रयासों की सराहना करेंगे. यदि आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो आज आपको महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है. वहीं व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए भी आज का दिन शुभ है. आज नया निवेश करना या कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए उचित समय है. लेकिन किसी बड़े निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह लेना लाभकारी रहेगा. वहीं लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार लोगों के लिए भी आज कोई सकारात्मक खबर आ सकती है.

आज कर्क राशि वालों की लव लाइफ
कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए आज का दिन बेहद सुहावना है. जिन लोगों के रिश्तों में कुछ समय से दूरी या गलतफहमी थी, आज बातचीत से सब कुछ सामान्य हो सकता है. वहीं आज पुराने साथी या पुराने मित्र से मुलाक़ात प्रेम जीवन में नई ऊर्जा ला सकती है. विवाहित जातकों के लिए भी दिन सौहार्द व प्रेम से भरा रहेगा. आज पति पत्नी के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और परिवार में खुशी का माहौल रहने वाला है. साथ ही पार्टनर और जीवनसाथी का आपको कार्यक्षेत्र में सहयोग भी आपको मिलेगा. बस आज व्यर्थ के विवादों से बचना शुभ रहेगा. जो भी पुरानी बातें हैं उसे आपस में बैठकर सुलझाना भी बेहद शुभ रहेगा.

आज कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति
पंडित जोशी बताते हैं कि धन से जुड़े मामलों में आज का दिन कर्क राशि के जातकों को स्थिरता प्रदान करेगा. कोई रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना बनी हुई है. साथ ही धन लाभ के प्रबल संकेत भी आज आपके सितारे दे रहे हैं. बस लेनदेन में थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत भी है.

आज का उपाय- पंडित प्रकाश जोशी बताते हैं कि आज के दिन हनुमान चालीसा और हनुमान कवच का पाठ करना अत्यंत शुभ रहेगा. इससे आपको मानसिक शांति के साथ-साथ बाधाओं से मुक्ति मिलेगी और दिनभर सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी.
शुभ रंग- लाल
शुभ अंक- 5
दिशा शूल-  उत्तर दिशा, कर्क राशि के जातकों को आज उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना होगा.

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

कर्क राशि वालों का चमकेगा भाग्य! नौकरी में मिलेगी तारीफ, जानें आज का उपाय


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-kark-rashifal-18-november-2025-cancer-horoscope-in-hindi-love-career-business-future-prediction-local18-9864036.html

Hot this week

Jupiter in 5th House। पांचवें भाव में बृहस्पति के उपाय

Jupiter In 5th House: जन्मपत्री में पांचवां भाव...

mokshada ekadashi kab hai 2025 date muhurat | mokshada ekadashi 2025 date muhurat parana samay | mokshada ekadashi par bhadra ka samay kya hai...

Last Updated:November 18, 2025, 11:56 ISTमोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष...

Topics

Jupiter in 5th House। पांचवें भाव में बृहस्पति के उपाय

Jupiter In 5th House: जन्मपत्री में पांचवां भाव...

mokshada ekadashi kab hai 2025 date muhurat | mokshada ekadashi 2025 date muhurat parana samay | mokshada ekadashi par bhadra ka samay kya hai...

Last Updated:November 18, 2025, 11:56 ISTमोक्षदा एकादशी मार्गशीर्ष...

दिल्ली के पास प्रदूषण मुक्त वीकेंड के लिए बेस्ट हिल स्टेशन

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण की समस्या हर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img