आपके बच्चे का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 4 होगा. मूलांक 4 वाले बच्चों का नाम शुभ अक्षर से रखना चाहिए. शुभ अक्षर का नाम आपके बच्चे की उन्नति और तरक्की में सहायक होगा. अंक ज्योतिष में हर मूलांक के लिए कुछ शुभ अक्षर होते हैं, जो उस मूलांक के लिए सहायक होते हैं. यदि मूलांक के विपरीत अक्षर से नाम शुरू होता है तो उसका अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. हालांकि अंक ज्योतिष में पूरे नाम की वैल्यू को मूलांक और भाग्यांक के साथ मैच कराते हैं, लेकिन नाम का पहला अक्षर भी महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं कि 4, 13, 22 या 31 तारीख या मूलांक 4 वाले बच्चों के नाम के लिए शुभ अक्षर कौन-कौन से होते हैं?
4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन का जन्म 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 4 होगा. 4 तारीख का मूलांक 4 है, 13 का मूलांक 1+3=4, 22 का मूलांक 2+2 =4 और 31 का मूलांक 3+1=4 ही होगा.
मूलांक 4 का स्वामी ग्रह है राहु
अंक ज्योतिष के आधार पर मूलांक 4 का स्वामी ग्रह राहु है. राहु का दिमाग तेज चलता है क्योंकि उसके पास सर है, उसका धड़ केतु के नाम से जाना जाता है. मूलांक 4 वाले लोग तेज दिमाग के होते हैं. वे अन्य लोगों से हटकर सोचते हैं. इनके पास हर समस्या का हल होता है. लेकिन ये लोग थोड़े जिद्दी स्वभाव के भी होते हैं. प्रैक्टिकल सोच रखते हैं और अनुशासित होते हैं.
मूलांक 4 के नाम के लिए अशुभ अक्षर
मूलांक 4 के शत्रु या विपरीत स्वभाव वाले नंबर 2, 4, 8 और 9 हैं. 2 का स्वामी का ग्रह चंद्रमा है, 4 स्वयं का नंबर है, 8 का स्वामी ग्रह शनि है और 9 का स्वामी ग्रह मंगल है. मूलांक 4 वालों का इन लोगों से कम बनती है. इस वजह से मूलांक 4 वालों के नाम की शुरूआत 2, 4, 8 या 9 अंक के वैल्यू वाले अक्षर से नहीं होनी चाहिए.
इस आधार पर मूलांक 4 वाले बच्चों के नाम का पहला अक्षर B, K, R, D, M, T, F, P और I से नहीं होना चाहिए. B, K, R का वैल्यू 2, D, M, T का वैल्यू 4, F और P का वैल्यू 8 है. वहीं एक अन्य चार्ट में I और R का वैल्यू 9 बताया गया है. इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम मूलांक 4 वालों के लिए अशुभ हो सकते हैं.
मूलांक 4 के नाम के लिए शुभ अक्षर
मूलांक 4 वाले बच्चों के लिए नाम का पहला अक्षर A, J, Q, Y, C, G, L, S, E, H, N, X, U, V, W, O और Z से शुरू होना चाहिए. इन अक्षरों से शुरू होने वाले नाम 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मे बच्चों के लिए शुभ साबित होंगे.
अशुभ अक्षर नाम का उपाय
जिन लोगों का नाम अशुभ अक्षरों से प्रारंभ होता है, उनका नाम अब बदलना संभव नहीं है तो आप परेशान न हों. आप किसी अंक ज्योतिष के विशेषज्ञ से मिलकर अपने नाम को सही करा सकते हैं. वे आपके वर्तमान नाम में ही कुछ अक्षर जोड़कर या कम करके सही कर देंगे. उसे आपके मूलांक और भाग्यांक से बैलेंस कर देंगे, जिससे आपको नाम का शुभ प्रभाव मिलने लगेगा. नाम का पहला अक्षर महत्वपूर्ण है, लेकिन उसके साथ उसका कुल वैल्यू भी मूलांक और भाग्यांक से मैच करना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)







